Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    JNCU में वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के वृहद कार्यक्रम में स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

     बलिया उत्तरप्रदेश:--वातावरण संतुलन व जलवायु के गिरते स्तर को पुनर्जीवित करने के प्रधानमंत्री मोदी जी के राष्ट्रव्यापी अभियान की थीम 'एक पेड़ माँ के नाम - 2•0' में हरितिमा यूपी के वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के जनपद बलिया के जननायक चन्द्रशेखर विश्व विद्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश बलिया ने प्रतिभाग किया। इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलिया सदर विधायक तथा उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री माननीय दयाशंकर सिंह के करकमलों से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर स्काउट गाइड की बैण्ड पार्टी व कलर पार्टी ने मुख्य अतिथि मंत्री दयाशंकर सिंह जी के साथ ही पूर्व मंत्री नारद राय, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा,जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, जिला मुख्यायुक्त/मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, नोडल अधिकारी पीडब्ल्यूडी के सचिव प्रकाश विन्दू , डीएफओ बलिया सहित पधारे समस्त सम्मानित अतिथियों का स्वागत, स्काउटिंग के स्वागत दल के नेतृत्व में अभिवादन तथा मार्च पास्ट के साथ किया गया व सभी अतिथियों को मंचासीन कराया गया । स्काउट गाइड कैडेट्स ने वनविभाग के इस कार्यक्रम में मंत्री जी व प्रशासन संग वृहद पौधारोपण में बढ़ 
    चढ़कर हिस्सा लिया। स्काउट गाइड के इस सराहनीय कार्य व सहयोग का मंत्री दयाशंकर सिंह जी व विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ संजीत गुप्ता ने मंच से सराहना की। इस अवसर पर  जिला संस्था के जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त निर्भय नारायण सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड सरिता कुमारी के साथ 25 स्काउट गाइड कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

    Bottom Post Ad

    Trending News