उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम
अयोध्या:--आज ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर केंद्रीय ट्रेड यूनियन के देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन फैजाबाद शाखा ने भोजन अवकाश के समय एक जोरदार प्रदर्शन कर अपना समर्थन दिया.. साथ ही सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को समाप्त करने की मांग की।वही शाखा मंत्री कामरेड हीरालाल ने बताया कि आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन कर निर्धारित समय 1 जनवरी 2026 को इसे लागू किया जाए..नए कार्यों के लिए नए पदों का सृजन किया जाए आउटसोर्सिंग को समाप्त किया जाए निजीकरण बंद किया जाए..कार्य के घंटा को नियम अनुसार लागू किया जाए स्कॉर्टिग ड्यूटी एवं रनिंग कर्मचारी को 36 घंटे के नियम के अनुसार मुख्यालय वापस लाया जाए , S&T अन्य विभागों में ड्यूटी रोस्टर लागू किया जाए , ट्रैक एवं जोखिम से संबंधित कार्य वाली कैटिगरी में रिस्क अलाउंस शीघ्र लागू किया जाए आदि मांगो को लेकर एक जोरदार प्रदर्शन किया गया।इस कार्यक्रम में कामरेड बीबी सिंह ,कामरेड रमाकांत यादव , कॉम अमित यादव , मनोज कुमार ,राजेंद्र यादव, के के सिंह, अंबिका प्रसाद मौर्य , संजीव कुमार,रविंद्र यादव ,सौरभ पांडे ,देवानंद मनोज कनौजिया ,जेपी यादव ,प्रवीण पटेल, डी के त्रिपाठी ,रंजीत वर्मा , एलपीजी मुरारी कुमार गोप , निरंजन यादव शैलेंद्र यादव , विनीत सिंह बजरंगबली दिनेश यादव अशोक कुमार यादव विजय कुमार गुप्ता आदि सैकड़ो कर्मचारी ने विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।