उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट : हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के आणंद में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि अगर मुखर्जी न होते तो कश्मीर कभी भारत का अभिन्न हिस्सा न बन पाता। उन्होंने अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर को मिली विशेष स्थिति का विरोध किया और 'एक देश में दो प्रधान, दो निशान, दो विधान नहीं चलेंगे' का नारा दिया
*2* गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल को भारत का हिस्सा बनाए रखने में भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने स्वामी प्रणवानंद के साथ मिलकर बंगाल की भारत में एकता सुनिश्चित की। शाह ने कहा कि जिस पार्टी की शुरुआत मुखर्जी ने सिर्फ 10 लोगों के साथ की थी, आज वही भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है।
*3* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुनिया में संघर्ष की स्थिति पर चिंता जताई है, इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये स्थिति सुपरपावर देशों की तानाशाही की वजह से उत्पन्न हुई है। उन्होंने आगे कहा कि विश्व युद्ध कभी भी हो सकता है
*4* आज पूरी दुनिया में संघर्ष का वातावरण है। रूस-यूक्रेन और इस्राइल-ईरान के बीच युद्ध जारी हैं। ऐसे हालात बन रहे हैं कि कभी भी वर्ल्ड वॉर जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।' केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर भारत की सांस्कृतिक विरासत की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत बुद्ध की धरती है, जिसने दुनिया को सत्य, अहिंसा और शांति का संदेश दिया है
*5* देश में गरीबी की दर 16.2% से घटकर 2.3% हुई, 2011 से 17.1 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, भारत चौथा सबसे समान समाज वाला देश
*6* खेमका की हत्या पर राहुल बोले- बिहार 'क्राइम कैपिटल' बना, भाजपा-नीतीश सरकार नाकाम, अपराध यहां न्यू नॉर्मल; दो दिन पहले कारोबारी को सरेआम गोली मारी थी
*7* शिवराज-खट्टर समेत 6 चेहरे भाजपा अध्यक्ष की रेस में, संगठनात्मक अनुभव के साथ जातीय-क्षेत्रीय समीकरण देखे जा रहे; केंद्रीय चुनाव समिति का गठन जल्द
*8* CA Result 2025 : सीए फाउंडेशन का रिजल्ट घोषित, गाजियाबाद की वृंदा अग्रवाल ने किया टॉप,बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से ICAI रिजल्ट मई 2025 आज यानी 6 जून को जारी कर दिया गया है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं।
*9* GDP: 'विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए हर साल 10% जीडीपी ग्रोथ जरूरी', बोले CII के अध्यक्ष
*10* शेयर बाजार के लिए 10 जुलाई अहम, ये दिन निफ्टी की अगली दिशा तय कर सकता है, 5 बड़े ट्रिगर जो मार्केट को प्रभावित करेंगे
*11* अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी सेंध, गोल्फ कोर्स के ऊपर आया घुसपैठिया, F-16 फाइटर जेट ने खदेड़ा
*12* हिमाचल के चंबा-मंडी में बादल फटने से 5 पुल बहे, राज्य में अब तक 75 की मौत; छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भारी बारिश, सड़के डूबीं
*13* राजस्थान में मानसून ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं अब इसका विकराल रूप जनजीवन पर भारी पड़ रहा है। श्रीगंगानगर में तेज बारिश और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान ने तबाही मचाई, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए और बिजली व्यवस्था ठप हो गई। श्रीविजयनगर में एक दर्दनाक हादसे में एक बच्ची की मौत हुई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,
*14* बर्मिंघम टेस्ट- बारिश से खेल शुरू होने में देरी, आखिरी दिन भारत जीत से 7 विकेट दूर; इंग्लैंड को 90 ओवर में 536 रन की जरूरत।