उत्तर प्रदेश आजमगढ़
इनपुट:सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश आजमगढ़:--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में जनपद आजमगढ़ में नागरिकों के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है, जिन्हे बरामद करने हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी जनपद आजमगढ़ को निर्देशित किया गया था।
जनपद में माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। आजमगढ़ पुलिस द्वारा माह फरवरी 2024 से माह मई 2025 तक कुल 1661 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 03 करोड़ रूपयें) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। जिसके क्रम में-
माह जून 2025 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में खोए हुए *कुल 151 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 35 लाख रूपये) को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं ।
- 06.07.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया गया हैं।
➡इस तरह विगत 16 माह में कुल 1812 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 03 करोड़ 35 लाख रूपये)को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।