Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Morning:सुबह सुबह की बड़ी खबरें विस्तार से दैनिक मधुर दर्पण समाचार से प्रकाशित....


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 
    बलिया/लखनऊ :--- कांवड़ यात्रा में उपद्रव पर CM योगी सख्त, हमें किसी को मौका नहीं देना है- सीएम, अराजक तत्वों को गड़बड़ी न करने दें-सीएम, उपद्रव करने वालों के पोस्टर चस्पा होंगे-सीएम, ‘कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने के बाद सख्त एक्शन, कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास हो रहा, घटनाओं पर बेहद तल्ख तेवरों में नजर आए CM, जो उपद्रवियों के भेष में छिपे हैं बेनकाब होंगे-CM, CM योगी ने कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की, लोगों को उनकी जिम्मेदारी का भी अहसास कराया

    ➡लखनऊ -ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई,अलग-अलग चौराहों, तिराहों पर की गई कार्यवाई ,ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न धराओं में 2972 चालान किए ,बिना हेलमेट चलने वाले 1610 लोगों का ई-चालान,नो-पार्किंग पर गाड़ी खड़ी करने वाले 728 का ई-चालान ,दोषपूर्ण नंबर प्लेट वालों के खिलाफ 62 ई-चालान किए ,गाड़ी बीमा कराए बिना चलने वालों के 25 ई-चालान ,रॉन्ग साइड चलने वाले 125 लोगों का ई-चालान किया,बाइक/स्कूटी पर 3 सवारी वाले 120 लोगों का ई-चालान 

    ➡लखनऊ-मुस्लिम लड़के ने नाम बदलकर शादी की,विवेक कुमार बन हिंदू युवती से की शादी,युवक ने धोखा देकर की शादी, फिर छोड़ दिया,2017 में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी,रहीमाबाद थाने में आरोपी,उसके परिजनों पर FIR

    ➡लखनऊ-गुमराह कर ATM स्वैप कर पैसे निकालने का मामला,खाते से रकम निकालने वाले गिरोह के 5 आरोपी अरेस्ट,थाना गोसाईगंज क्षेत्र से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के पास से 75 एटीएम कार्ड और नगदी बरामद,ज्ञानेंद्र, उमेश, रोशन सिंह, शिवप्रकाश, विपेंद्र सिंह गिरफ्तार,एटीएम बूथ के अंदर और बाहर लोगों को गुमराह करते थे

    ➡लखनऊ-थानाध्यक्षों, इंस्पेक्टरों का तबादला ,ओमवीर बने ठाकुरगंज थाना प्रभारी,शिव मंगल हुसैनगंज थानाध्यक्ष बने,श्रीकांत राय पश्चिमी जोन ऑफिस,अजय नारायण सिंह पूर्वी जोन ऑफिस,मथुरा राय को उत्तरी जोन ऑफिस भेजा गया 

    ➡लखनऊ- अपनी जनता पार्टी के प्रदेशस्तरीय बैठक, स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में हुई बैठक, स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया संगठन का विस्तार, 2027 को लेकर किया संगठन का विस्तार, संविधान के साथ हो रही छेड़छाड़ पर चर्चा-स्वामी, हम स्कूलों के मर्जर का विरोध कर रहे है-स्वामी 

    ➡आगरा - लुटेरी दुल्हन अधिवक्ता के साथ गिरफ्तार, दोनों पर 25 हजार का इनाम था घोषित, सुहागरात पर दूध पिलाकर घर में लूटपाट की, कथित बुआ, फूफा, मामा पहले ही जा चुके जेल, अबतक आधा दर्जन फर्जी शादियां कर की लूटपाट, आगरा सहित आसपास के जिलों में फर्जी शादियां, अधिवक्ता जेपी उर्फ जयप्रकाश ने वसूली थी रकम, शादी कराने के लिए वसूले थे 1.30 लाख रुपये, लुटेरी दुल्हन की पहचान नीलू के रूप में हुई, एत्माद्दौला निवासी युवक से की थी कथित शादी, घटना के बाद भागते सीसीटीवी आया था सामने 

    ➡बलिया - बिहार में बाबाधाम जाते समय भीषण हादसा, ट्रेलर ने श्रद्धालुओं की पिकअप को मारी टक्कर, 26 श्रद्धालु में से तीन श्रद्धालुओं की हुई मौत, एक पिकअप में लगभग 26 श्रद्धालु सवार थे, बलिया से बिहार गए थे बाबाधाम दर्शन करने, बलिया के नरही क्षेत्र के तेतारपुर के थे मृतक.

    ➡बरेली-तार खींचने के दौरान टूटा बिजली पोल,बुजुर्ग पर पोल गिरने से हुई मौत,बुजुर्ग की मौके पर हुई दर्दनाक मौत ,घटना के बाद मौके पर हुआ हंगामा,नवाबगंज थाना क्षेत्र के खंजनपुर की घटना

    ➡गोरखपुर-SSP राजकरण नय्यर की कार्रवाई,फरार 6 बदमाशों पर इनाम घोषित,विक्रम, अनुराग, चांद, जग्गा पर इनाम,सुमित और छोटकली पर इनाम घोषित,5 पर 25, एक पर 20 हज़ार का इनाम ,गगहा, कोतवाली, तिवारीपुर थाने से है वांछित,गैंगेस्टर, हत्या के प्रयास के मामले में वांछित

    ➡मुजफ्फरनगर -कांवड़ मार्ग पर सीएम योगी कर रहे पुष्पवर्षा,DM और SSP खतौली में अलर्ट, बागपत के बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे मुख्यमंत्री,खतौली से लेकर शिवचौक तक की पुष्पवर्षा, CM की पुष्प वर्षा को लेकर कांवड़ियों में उत्साह

    ➡लखनऊ-छांगुर के गिरोह की पड़ताल में ईडी को मिले सुराग ,छांगुर ने उतरौला में ही एक और अड्डा बना रखा था,मधपुर की कोठी से धर्मांतरण की प्रक्रिया पूरी करता था,अवैध धर्मांतरण को संगठित रूप से संचालित करता था ,विदेश में कारोबार फैलाने का कार्य संचालित कर रहा था,सुभाषनगर के आश्वी बुटीक कॉम्प्लेक्स से कार्य संचालित था,बुटीक को दिखाने के लिए दुकान के रूप में विकसित किया था,छांगुर, नवीन, नीतू काले कारनामों से जुड़े सबूत छुपाए हुए थे,आलीशान कोठी से धर्मांतरण,आश्वी बुटीक से विदेश में कारोबार,छांगुर धर्मांतरण के साथ विदेश में भी कारोबार फैला रहा था,विदेशी खातों से जुड़े अभिलेख के साथ ही एग्रीमेंट भी शामिल थे

    ➡आगरा -शिकायत के 24 घंटे में ठग गैंग का भंडाफोड़,ऑपरेशन कोड ब्रेक के तहत कार्रवाई हुई,मथुरा निवासी देवेंद्र और मोहित गिरफ्तार ,गाजियाबाद निवासी सरगना अंकुर भी अरेस्ट ,देवेंद्र, मोहित ने परिचित युवक से मांगा था ATM,साइबर ठगी के पैसे ट्रांसफर करने को मांगा ATM,कई ट्रांजैक्शन पर मैसेज के बाद युवक को शक, ATM वापस मांगने पर धमकाने लालच का आरोप ,पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में हुआ खुलासा ,अभियुक्तों पर कार्रवाई कर पुलिस ने भेजा जेल.

    ➡अलीगढ़- गांव के ही दबंगों ने मां-बेटी से की छेड़छाड़, चीखने पर स्थानीय,परिजन मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों ने मामला शांत कर सब को घर भेजा, कुछ देर बाद दबंगों ने पीड़िता के घर बोला धावा, मारपीट करते हुए पांच लोगों को घायल किया, पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है, खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर की घटना

    ➡उन्नाव - सोशल मीडिया पर गाली गलौज का मामला, अश्लील पोस्ट करने वालों की हुई गिरफ्तारी, सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट से कमाते थे पैसे, अजगैन के राहुल जैकर, हिमांशु, श्याम गिरफ्तार, उन्नाव के युवक की शिकायत पर SP की कार्रवाई, अजगैन पुलिस ने तीनों लोगों को भेजा जेल.

    ➡आगरा -बिल्डिंग की 8वीं मंज़िल से नीचे गिरी महिला ,संदिग्ध हालत में नीचे गिरने से मौके पर मौत,टाइल्स कारोबारी की पत्नी बताई जा रही मृतका ,पति से कहासुनी के बाद आत्महत्या की आशंका,घटना के बाद मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ,थाना न्यू आगरा दयालबाग पुष्पांजलि अपार्टमेंट की घटना

    ➡वाराणसी-चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से महज 14 सेंटीमीटर की दूरी ,गंगा के उफान से वरुणा का पलट प्रवाह ,रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचने लगा पलट प्रवाह से पानी,नदी के किनारे रहने वाले लोग कर रहे पलायन,गंगा का जलस्तर 70.26 मीटर पर होता है चेतावनी

    ➡बांदा-ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बहन की मौत और पुत्र- पिता घायल ,इलाज के दौरान बेटे की भी हुई मौत ,पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया,शहर कोतवाली के करियानारा इलाके का मामला 

    ➡एटा- बिहार के बोध गया में बनी कमेटी को बौद्ध विचारधारा के लोगों को सौंपने की मांग, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बौद्ध विरोधी विचारधारा के लोगों कमेटी से बाहर करने की मांग, दर्जनों की संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने SDM जलेसर भावना विमल और CO ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपा ज्ञापन, जलेसर तहसील पहुंचकर SDM को CO भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

    ➡कुशीनगर-266.50 पैसे की यूरिया 330 में मिल रही,किसानों को 330 में दे रहा समिति सचिव ,एक बोरी के साथ एक शीशी लिक्विड ,लिक्विड दे कर ले रहा 63.50 पैसे अधिक ,खाद के अधिक पैसे देने से किसानों में रोष ,हाटा विकास खण्ड केवी पैक्स परेवाटार समिति का मामला

    ----------------------------------------------

    Bottom Post Ad

    Trending News