उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट:सोशल मीडिया
वाराणसी, :--श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित शिवार्चनम मंच पर आज से भव्य चार दिवसीय 'कला उत्सव' का शुभारंभ होने जा रहा है। यह सांस्कृतिक आयोजन प्रतिदिन शाम 6 बजे से आरंभ होगा और देश के प्रतिष्ठित शास्त्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
आज, उत्सव के पहले दिन, सुप्रसिद्ध कर्नाटक संगीत गायिका श्रीरंजनी संथानगोपालन द्वारा अपनी मधुर वाणी से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त वाराणसी महोदय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया l
आगामी कार्यक्रम इस प्रकार हैं:
दूसरा दिन (3 जुलाई): प्रसिद्ध कर्नाटिक गायक के. भरत सुंदर की प्रस्तुति।
तीसरा दिन (4 जुलाई): प्रसिद्ध युवा शास्त्रीय गायक अभिषेक राघुराम की संगीतमयी प्रस्तुति।
चौथा दिन (5 जुलाई): सुप्रसिद्ध वीणा वादिका डॉ. जयंती कुमारेश की सुमधुर वीणा वादन प्रस्तुति।
यह आयोजन श्री काशी विश्वनाथ धाम की सांस्कृतिक गरिमा को और अधिक समृद्ध करेगा तथा देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक और सांगीतिक अनुभव प्रदान करेगा।
सभी संगीतप्रेमियों और श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे समय पर पधारकर इन अनुपम प्रस्तुतियों का लाभ उठाएँ।
II श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम II