उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (उत्तरी) द्वारा आर0डी0 त्रिपाठी हाल पुलिस लाइन बलिया में प्रशिक्षु आरक्षियों की ली गयी क्लास, क्लास के माध्यम से कानून व्यवस्था से सम्बन्धित जानकारी दी गयी व पुलिस विभाग में अनुशासन के बारे में बताया गया ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 01.07.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी श्री अनिल कुमार झा द्वारा आर0डी0 त्रिपाठी हाल पुलिस लाइन बलिया में ट्रेनिंग पर आये प्रशिक्षु आरक्षियों की क्लास ली गयी जिसके माध्यम से उन्हें कानून व्यवस्था से सम्बन्धित जानकारी दी गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग में अनुशासन के बारे में बताते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी व मेहनत से सेवा के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष कुमार यादव, आरटीसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।