उत्तर प्रदेश अयोध्या
संतोष मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या
अयोध्या:---अयोध्या नगर निगम की लापरवाही का नतीजा रात्रि में गौ वंश की करंट लगने से तड़पकर तड़पकर मौत अयोध्या में नहीं है सुरक्षित गौ माता अयोध्या विकास के नाम पर चढ़ रही है बलि लक्ष्मण घाट वार्ड में मौत का जाल बनी नगर निगम की डेकोरेटिव लाइट जिसकी जानकारी पार्षद प्रतिनिधि महेन्द्र शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर दी दूसरी अप्रिय घटना ना हो स्थानीय लोगों को उस स्थान से हटाया नगर निगम के अधिकारियों को दी सूचना, घंटों बाद काटा गया बिजली कनेक्शन वार्ड वासियों संग धरने पर बैठे पार्षद प्रतिनिधि, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप पार्षद प्रतिनिधि का कहना है प्रिया शुक्ला ने डेकोरेटर लाइट की गुणवत्ता की जांच के लिए कई बार दिये लिखित शिकायत पत्र पर नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी लूटखोरी में व्यस्त हैं गौवंश की हत्या से पार्षद प्रिया शुक्ला का फूटा गुस्सा - कहा,, नगर निगम को जनहित की समस्या से कोई मतलब नहीं लिखित शिकायतें धूल खा रही है फाइलों में, आखिरकार मौत ने खोली पोल प्रिया शुक्ला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत, वर्तमान और पूर्व अफसरों पर FIR की मांग
-पार्षद की मांग - नगर निगम और एजेंसी पर लगे गौ हत्या का मुकदमा!
शहर के बीचोंबीच लटक रही हैं मौत की तारें, कौन है जिम्मेदार? अयोध्या रामनगरी में गौ माता का हो रहा घोर अपमानअब तक चुप्पी साधे बैठे नगर निगम अफसर, जवाबदेही से पल्ला झाड़ने की तैयारी जिम्मेदार पदों पर बैठे अफसर शाही अपने आप को बचाने के लिए एक दूसरे पर आरोप लगाकर पल्ला झाड़ लेते अयोध्या की ये सीधी तस्वीर उस सिस्टम की है, जो सिर्फ कागज़ों में संवेदनशील है जमीनी हकीकत में मौत की वजह बन चुका है!
*अगली मौत किसकी? हर मौत बस आंकड़ा!*