Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News:02 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व अपमिश्रित शराब बनाने की सामग्री बरामद

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    मनियर बलिया:--थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व अपमिश्रित शराब बनाने की सामग्री बरामद ।

     पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब/मादक पदार्थो की निष्कर्षण/ब्रिकी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर पुलिस को मिली सफलता ।

    उल्लेखनीय है कि दिनांक 27/28.07.2025 को उ0नि0 ओमनरायण पाठक मय हमराह थानाहाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, दविश तलाश वांछित व रोकने जुर्म जरायम, अवैध शराव निष्कर्षण, रात्रि गश्त मे खेजुरी मोड के पास खड़े होकरआने जाने वाले संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहा था कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि 01 व्यक्ति 02 महिलाओं के साथ थाना क्षेत्र में कच्ची अपमिश्रित शराब लोगों को बेच रहे हैं आज सूचना मिली है कि वह आज फिर से दो अलग-अलग प्लास्टिक के जरीकेन में अपमिश्रित शराब लेकर बहेरा पार पुलिया से दियर टुकडा नं0 01 की तरफ आईटीआई कालेज बहेरापार से जाने वाले हैं । मुखबिर खास के आधार पर बताये स्थान पर पहुँचे तो थोड़ी देर में एक व्यक्ति पैदल एक हाथ में जरीकेन व दूसरे हाथ में एक बोरी तथा दोनो महिलायें एक साथ दूसरी जरीकेन लेकर आते हुये दिखायी दी, पुलिस टीम द्वारा उन सभी को रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वह व्यक्ति हम पुलिस वालों को अचानक देखकर जरीकेन व बोरी वहीं पर रखकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गया । पुलिस टीम की महिला कां0 शिखा मदद के सहयोग से दोनो महिलाओं को जोआईटीआई कालेज बहेरापार से समय लगभग 1.30 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया । पकड़ी गयी दोनो महिलाओं से म0कां0 नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गयो तो पहली महिला ने अपना नाम *भारती चौहान पुत्री वीरजा चौहान निवासी परशुराम स्थान थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष बतायीतथा दूसरी ने अपना नाम गुडिया पुत्री वीरजा चौहान निवासी परशुराम स्थान थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 26 वर्ष* बतायी । पकड़ी गयी महिलाओं से म0कां0 द्वारा भागने का कारण पूछा गया तो दोनो महिलाओ नें एक साथ बताया कि मेरी मम्मी नहीं हैं । पापा भी कोई काम नही करते हैं । हम दोनो बहने हैं । हमको शादी करने के लिये पैसे चाहिये । इसीलिये पैसे कमाने के लालच में हम लोग शराब बेचते हैँ। शराब बेचकर अपने घर वालों का जीविकोपार्जन करते हैँ। आज भी बेचने के लिये रात्रि का सहारा लेकर हम दोनो बहनें जा रही थी । पकडी गई महिलाओं ने भागे हुये व्यक्ति के बारे में उसका नाम कुलदीप चौहान पुत्र जवाहिर चौहान उम्र करीब 30 वर्ष है । वह टुकडा नं0 02का रहने वाला है । हमदोनो जितनी शराब बेचने के लिये खरीदते हैं वो सारी शराब हम लोगों को कुलदीप ही लाकर देता है । पकड़ी गयी महिलों के कब्जे से 15-15 ली0 की अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद हुई तथा एक बोरी मे अवैध कच्ची शराब में तीव्रता व नशीली बनाने वाली सामाग्री यूरिया, नौसादर, फिटकरी, नमक  बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
    पंजीकृत अभियोग-
    1. मु0अ0सं0 156/2025 धारा 60 Ex. Act व 274,275 BNS थाना मनियर जनपद बलिया ।
    गिरफ्तार अभियुक्तागण-
    1. भारती चौहान पुत्री वीरजा चौहान निवासी परशुराम स्थान थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष 
    2. गुड़िया पुत्री वीरजा चौहान निवासी परशुराम स्थान थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 29 वर्ष
    बरामदगी-
    1. 02 जरिकेन में कुल 30 लीटर लगभग अपमिश्रित नाजायज देशी शराब 
    2. 01 किग्रा यूरिया
    3. 500 ग्राम नौसादर
    4. 01 किग्रा फिटकरी
    5. 01 किग्रा नमक
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    उ0नि0 श्री ओमनरायण पाठक हे0का0 जितेन्द्र यादव हे0का0 अभिषेक सिंह म0का0 शिखा मिश्रा हे0का0 चालक दीपक यादव थाना मनियर जनपद बलिया 

    Bottom Post Ad

    Trending News