Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News मधुर दर्पण दैनिक समाचार पत्र पर शाम 6 बजे की बड़ी खबरें विस्तार से प्रकाशित.....


    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट: संतोष कुमार मिश्रा 
    अयोध्या/लखनऊ :--- यूपी में 12 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप कुमार संयुक्त निदेशक बाल विकास पुष्टाहार, यमुनाधर चौहान एडीएम नगर आगरा बने, रामकेश सिंह प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ, गरिमा सिंह अपर जिलाधिकारी अमरोहा बनाई गईं, राकेश कुमार पटेल अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, दिग्विजय प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी कासगंज, राजेंद्र बहादुर नगर मजिस्ट्रेट इटावा बनाए गए, अम्बरीश कुमार बिंद अपर आयुक्त मेरठ मंडल, संदीप कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी रामपुर, रेशमा सहाय उप जिलाधिकारी कन्नौज , रेणुका दीक्षित उप जिलाधिकारी इटावा बनीं

    ➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री AK शर्मा पर वायरल ट्वीट, ऊर्जा मंत्री AK शर्मा का बड़ा आरोप, कुछ अराजकतत्व यूनियन में कर रहे साजिश- शर्मा, ट्वीट के जरिए मंत्री ने किया खुलासा, मेरे खिलाफ कुछ नेता, कर्मचारी साजिश कर रहे - शर्मा, विभाग को बदनाम करने की कोशिश में जुटे - शर्मा, AK शर्मा बोले मैं झुकने वाला नहीं, 4 बार हड़ताल कर चुके हैं- एके शर्मा, निजीकरण के नाम पर फैलाई अराजकता- शर्मा, मैं JE का ट्रांसफर नहीं कर सकता- एके शर्मा, तो निजीकरण का फैसला कैसे करूंगा- शर्मा, निजीकरण का फैसला मेरा अकेले का नहीं- शर्मा,.. जनता और ईश्वर मेरे साथ हैं- एके शर्मा, चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में बनी थी कमेटी, टास्क फोर्स और सरकार की अनुमति से फैसला, सिर्फ ऊर्जा विभाग में ही क्यों होती हैं हड़तालें?- शर्मा, यूनियन नेताओं पर निजी स्वार्थ का आरोप, यूनियन नेताओं पर विदेश पर्यटन का आरोप, 2010 में आगरा टोरेंट को निजी हाथों में दिया, ये लोग चुप थे, वे विदेश दौरे पर थे- एके शर्मा

    ➡गाजियाबाद- हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, लगातार दूसरे दिन भी यात्रियों का हंगामा, इंडिगो, एयर एक्सप्रेस की तीन उड़ानें रद्द, इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान कल हुई थी रद्द, मुंबई, अहमदाबाद की फ्लाइट हुई थी रद्द, एयर एक्सप्रेस की कोलकाता की उड़ान रद्द, प्लेन में बैठाकर यात्रियों को वापस उतारा गया, हंगामे के बाद यात्रियों को होटल में ठहराया , आज कोलकाता की फ्लाइट में यात्री बैठाए गए, फ्लाइट तकनीकी कारणों से फिर रद्द की गई, हिंडन एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल की घटना

    ➡रायबरेली- मृत व्यक्ति पर अभद्रता, मारपीट का आरोप, लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस, 6 नामजद, 2 अज्ञात महिलाओं पर किया मुकदमा, नामजद दयाशंकर की 4 वर्ष पूर्व हो चुकी मौत, अवैध कब्जा हटवाने गई राजस्व टीम से मारपीट, लेखपाल मनोज पाल की तहरीर पर दर्ज मुकदमा, बिना जांच पड़ताल में मृतक पर भी दर्ज मुकदमा, गदागंज थाना क्षेत्र के खोदपुर गांव का मामला.

    ➡अलीगढ़ - प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी हत्याकांड मामला, हत्याकांड में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, 2015 में सोनू के भाई की भी की गई थी हत्या, दस साल के भीतर भाजपा नेता, उसके भाई की हत्या, सांसद ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का दिया आश्वासन, सतीश गौतम ने मृतक के घर पहुंचकर सांत्वना दी, सोनू के भाई के हत्यारे जमानत पर आये थे जेल से बाहर, पुलिस ने FIR में नामज़द, संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की, तीनों में से एक मेघराज पुलिस हिरासत में , घर का CCTV डीवीआर पुलिस ने कब्जे में लिया, हरदुआगंज के गांव कॉन्डरा तालानगरी की घटना

    ➡बिजनौर- SDM धामपुर को जान से मारने की धमकी, मैसेज कर अज्ञात व्यक्ति ने 15 लाख मांगे, SDM रीतू रानी को धमकी भरे मैसेज से हड़कंप, तंजील हत्याकांड का जिक्र कर मांगी फिरौती, अज्ञात नंबर से SDM को धमकी, बारकोड से लाखों की पेमेंट करने का दबाव, धमकी के स्क्रीनशॉट समेत पुलिस को दी तहरीर, थाना धामपुर क्षेत्र का मामला

    ➡बस्ती- दबंग दीपक का ऑडियो लेकर SP कार्यालय पहुंचा पीड़ित, रवि मिश्रा ने SP से की जान बचाने की फरियाद, दबंग दीपक सिंह दे रहा जान से मारने की धमकी, दबंग बोल रहा थाना पुलिस कुछ नहीं कर पाएगा, दबंग दीपक सिंह आए दिन पीड़ित से मांगते रंगदारी, नगर थाने पर भी नहीं हुई सुनवाई-पीड़ित रवि, यार्ड में खड़ी गाड़ी को निकलवाना चाहते दबंग, नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर गांव का मामला.

    ➡रायबरेली- दोस्त पर युवक की हत्या करने का आरोप, पैसे लेनदेन के मामलें मे हत्या का आरोप, एक महिने पहले हुई थी युवक की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजन, परिजनों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, पीसीआई इन्फ्रा में काम करता था अभिषेक यादव, महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव का मामला

    ➡मेरठ- प्रेम विवाह कर सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे SSP ऑफिस, युवती को जबरन उठाने का परिजनों ने किया प्रयास, युवक,युवती परिजनों के बीच में जमकर हंगामा, पुलिसकर्मियों ने परिजनों के चंगुल से युवती को छुड़ाया, कुछ समय पहले युवक,युवती ने किया प्रेम विवाह, युवती ने परिजनों से बताया जान का खतरा, परिजनों ने बताया नाबालिग जबरन निकाह का आरोप, युवक,युवती ने बालिग होने का किया दावा, पुलिस ने युवक,युवती को हिरासत में ले थाने भेजा, लोहियानगर थाना क्षेत्र निवासी युवक और युवती.

    बलिया- पूर्व विधायक, पूर्व सांसद के बेटे के बीच मारपीट मामला, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटों में हुई थी मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज , जान से मारने की कोशिश, फायरिंग का भी लगाया आरोप, पुलिस तहरीर पर FIR दर्ज कर जांच कर रही-SP, बैरिया थाने अंतर्गत दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज.

    ➡रायबरेली- आरोपियों पर केस करवाना पीड़ित को पड़ा महंगा, एक सप्ताह से घर नहीं जा पा रहा पीड़ित परिवार, जमीन विवाद में पीड़ित पक्ष को दबंगों ने पीटा था, स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप, पीड़ित ने एसपी से मिलकर न्याय की लगाई गुहार, लालगंज के पूरे मतुवा मजरे बरस गांव का मामला

    ➡बहराइच - प्रेमिका से मिलने पहुंचा शादीशुदा प्रेमी , लड़की के परिजनों ने प्रेमी को जमकर पीटा, एक ही गांव के बताए जा रहे प्रेमी-प्रेमिका, शादीशुदा प्रेमी को हाथ बांधकर पीटा, लड़के के साड़ू ने बनाया पिटाई का वीडियो, फखरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

    ➡जम्मू-कश्मीर- श्रीनगर में ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकी ढेर, लिडवास में TRF के आतंकी ठिकानों पर एक्शन, आतंकियों के कनेक्शन पहलगाम हमले से- सूत्र, संदिग्ध बातचीत इंटरसेप्ट होने के बाद ऑपरेशन, ड्रोन से मिली पुख्ता जानकारी, 3 आतंकी छिपे थे, आतंकियों के शव ड्रोन से देखे गए, सेना ने की पुष्टि, हमले में दो आतंकी गंभीर रूप से घायल, ऑपरेशन जारी, मारे गए आतंकियों की तस्वीरें और स्केच जारी, TRF (The Resistance Front) से जुड़े होने की आशंका

    ➡दिल्ली- लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत की, वीर सैनिकों को नमन - राजनाथ सिंह, हमारी सेना बलिदान में पीछे नहीं रही- राजनाथ, निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर मारा गया- राजनाथ, पहलगाम हमले का सेना ने बदला लिया- राजनाथ, सैन्य कार्रवाई में 9 आतंकी ठिकाने तबाह- राजनाथ
    100 से ज्यादा आतंकी मारे गए - राजनाथ, पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई- राजनाथ, आतंकियों को घर में घुसकर मारा - राजनाथ, सेनाओं ने अपना लक्ष्य हासिल किया - राजनाथ, बहावलपुर, मुरीदके में बड़ी कार्रवाई की- राजनाथ, आतंकियों को पाक का समर्थन था - राजनाथ, ऑपरेशन सिंदूर वीरता की निशानी- राजनाथ, हमने आत्मरक्षा में कार्रवाई की - राजनाथ सिंह, पूरा ऑपरेशन 22 मिनट में खत्म हुआ- राजनाथ, S-400 बहुत प्रभावी साबित हुआ- राजनाथ सिंह, दुनिया ने भारत का पराक्रम देखा- राजनाथ सिंह, वायु सेना ने अटैक किया, थल सेना तैयार थी, हमारी पूरा डिफेंस सिस्टम एक्टिव था - राजनाथ, किसी दबाव में ये ऑपरेशन नहीं रोका था- राजनाथ, लक्ष्य हासिल करके ये ऑपरेशन रोका था- राजनाथ, मां और बहनों के सिंदूर का बदला लिया- राजनाथ, पाकिस्तान के DGMO ने कहा, हमला रोक दीजिए, अंत में पाकिस्तान ने अपनी हार मानी- राजनाथ, पाकिस्तान युद्ध रोकने के लिए गिड़गिड़ाया- राजनाथ, जरूरत पड़ी तो ऑपरेशन सिंदूर दोबारा चलेगा- राजनाथ, पाक ने हिमाकत की तो फिर कार्रवाई करेंगे- राजनाथ.

    ➡जम्मू कश्मीर- पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड ढेर, ऑपरेशन महादेव के तहत सेना ने मार गिराया, लश्कर आतंकी कमांडर मूसा ढेर हुआ, 97 दिन बाद पहलगाम हमले का आतंकी मूसा ढेर, लश्कर कमांडर मूसा मुठभेड़ में ढेर हुआ।



    Bottom Post Ad

    Trending News