उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :--- अयोध्या सावन झूला मेले से दर्शन कर बस से कानपुर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर रौनाही थाने के सत्तीचौरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार लगभग 42 यात्रियों को चोटें आई है। उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया गया है। घायलों में 25 लोगों को गंभीर चोटें बताई जा रही है। जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ घायलों के उपचार में जुटे हैं।