उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :---अयोध्या राम लला 29 जुलाई को सोने चांदी के हिंडोले में विराजेंगे उनको झूलें पर झुलाया जाएगा श्रद्धा भक्ति और सौंदर्य का यह अनुपम संगम आने वाले दिनों में रामनगरी को भक्तिरस से करेगा सराबोर हर दिन रामलला का होगा विशेष श्रृंगार। रोजाना परिसर में ही सजेगी सांस्कृतिक संध्या भगवान रामलला को गाकर सुनाया जाएगा कजरी भजन गीत रामलला 4 फीट ऊंचे चांदी के झूले पर विराजमान होकर देंगे भक्तों को दर्शन। रक्षाबंधन तक नित्य झूले पर ही श्रद्धालु रामलला के कर पाएंगे दर्शन। कल नाग पंचमी के दिन नए वस्त्र, फूल और आभूषणों से अलंकृत कर रामलला को झूले पर किया जाएगा विराजित। पहले दिन रामलला को अर्पित किए जाएंगे 56 प्रकार के भोग। रोजाना रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कलाकार भजन व कजरी गीतों की देंगे प्रस्तुति।राम मंदिर पहली बार झूला उत्सव का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। श्रद्धालुओं को राम लला के दर्शन में न हो किसी प्रकार की परेशानी इसका व्यापक इंतजाम किया गया। सावन झूला मेले में श्रद्धालु राम लला का दर्शन करने दूर-दूर से देश विदेश से आते हैं इसलिए श्रद्धालुओं को दर्शन सुलभ हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल लगाया गया सीसी टीवी कैमरे और डोन से बराबर निगरानी की जा रही जिससे कहीं पर कोई अव्यवस्था न हो पाये।