Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News:गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर तपोस्थली नन्दी ग्राम में विशाल भंडारे का आयोजन




    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट :संतोष मिश्रा

     अयोध्या :--अयोध्या जनपद अंतर्गत भगवान भरत की तपोस्थली नंदीग्राम भरतकुंड में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रामचरितमानस पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बीकापुर जितेंद्र सिंह बबलू भैया रहे विशिष्ट अतिथि राकेश सिंह टिकरी रहे भंडारे में मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह बबलू के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं एवं आयोजकों में खुशी की लहर चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी वहीं पर विभिन्न गांव एवं क्षेत्र से आए क्षेत्र वासियों ने बबलू सिंह को अपने बीच में पाकर बहुत ही प्रसन्न दिखाई दिए पूर्व विधायक बबलू सिंह ने अपने सभी कार्यकर्ताओं का एवं उनके परिवार का कुशल क्षेम जाना । श्री सिंह के कार्यकर्ताओं में वही पुराना जोश और उत्साह आज भी दिखाई दे रहा है अपने विधायक को पुनः विधायक बनाने के लिए संकल्पित क्षेत्रवासी विधायक जी के आदेशानुसार सभी पुराने कार्यकर्ता काफी उत्साह के साथ क्षेत्र में निकल चुके हैं क्योंकि सबको मालूम है उनके पैरवी करने का तरीका सभी नेताओं से अलग है जहां विधायक सांसद के चरण वंदन करने से काम नहीं होता फोन नहीं उठता वहां पर जितेंद्र सिंह बबलू का एक फोन ही काफी होता हैं काम भी तत्काल होता है विधायक जी का कहना है कोई गरीब किराया खर्च कर मेरे पास ना आए हमें अपनी समस्या केवल फोन पर बताएं उसका निस्तारण तुरंत होगा । वहीं सब की जुबान पर एक ही सवाल की विधायक जी का चुनाव लड़ना तो तय हैं मगर किस पार्टी से लड़ेंगे अभी यह किसी को जानकारी नहीं है ऐसे में कई सियासी शूरमाओं की नींद हराम हो गई है कि यह कहां से लड़ेंगे किस पार्टी से लड़ेंगे अभी यह संसय बरकरार है । पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू भी समय आने पर बताने की बात कर रहे हैं उनका कहना है कि मैं अपने क्षेत्र में सभी के सुख दुख में पहुंचने का प्रयास करता हूं वही हमारी सबसे बड़ी धरोहर है जो इतने संघर्षों के बाद भी हमारे कार्यकर्ता हमारे भाई आज भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। कार्यकर्ता के मंशाअनुरूप चुनाव लड़ना तय है। विशाल भंडारे का आयोजन ऋतुराज सिंह पृथ्वीराज सिंह भीष्म राज सिंह मतेंद्र सिंह अरुण भारती ने किया। अतिथियों में शिवकुमार सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीकापुर वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार पांडेय हरिओम पांडेय जंग बहादुर सिंह शुभम सिंह महेश शुक्ला शुभम ओझा ब्रह्मवंशी अमर बहादुर सिंह सूबेदार सिंह के  के गुप्ता एवं काफी संख्या में क्षेत्रवासी एवं भक्तगण मौजूद रहे ऋतुराज सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत बंदन किया एवं सभी का आभार प्रकट किया।

    Bottom Post Ad

    Trending News