*
उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के घोड़हरा गांव स्थित मां जौहरी देवी परिसर में स्थापित श्री हनुमान मंदिर की पंचम वर्षगांठ पर आयोजित 24 घंटे का अखण्ड हरिनाम संकीर्तन मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
क्षेत्रीय कलाकारों ने भिन्न-भिन्न धुनों में हरिनाम संकीर्तन करके लोगों को खूब आनंदित किया। 24 घंटे तक पूरा इलाका भक्तिमय बना रहा। संकीर्तन कार्यक्रम में पूरे गांव के लोग तन, मन और धन से जुड़कर सेवा भाव से सक्रिय रहे। मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया गया था, जहां भक्तों ने संकीर्तन का रसपान किया और भगवान हनुमान की भक्ति में लीन रहे।
मंगलवार को दोपहर संकीर्तन के समापन के साथ ही भंडारा प्रारंभ हुआ। महिलाओं, पुरुषों और युवाओं की टोली ने मिलकर पूरे आयोजन को सफल बनाया।
मंदिर समिति के प्रबंधक संतोष यादव बी.डी.सी.ने बताया कि आयोजन की सफलता ग्रामवासियों की एकता और सहयोग का परिणाम है। लोगों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे गांव की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान बताया। आयोजक मंडल ने भविष्य में भी इसी भाव से आयोजन करते रहने का संकल्प लिया।