उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ:---राजस्व संबंधी मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए राजस्व विभाग ने रोस्टर प्रणाली लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए तहसीलों में लेखपालों के लिए कार्यस्थल उपलब्ध कराया जाएगा।यहां पर लेखपालों के बैठने के दिन निर्धारित किए जाएंगे, जिससे नागरिकों को प्रमाण पत्रों की संस्तुति, भू-अभिलेखों को अद्यतन करना और वरासत संबंधी कार्य को ग्राम स्तर पर ही कराने की सुुविधा मिलेगी। राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत सभी लेखपालों को तहसीलों में कार्यस्थल देने के साथ उन्हें उच्चगति इंटरनेट और कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक लेखपाल को टैबलेट और मोबाइल इंटरनेट की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे वे ग्राम सचिवालय या पंचायत भवन से सीधे नागरिकों को सेवाएं दे सकेंगे। इसके लिए राजस्व परिषद एकीकृत डिजिटल लागिन प्रणाली विकसित कर रहा है।इससे सभी कार्य एक ही पोर्टल से किए जा सकेंगे। प्रदेश के 10 करोड़ से अधिक नागरिकों को इस व्यवस्था का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि राजस्व सेवाओं को अब कागजों तक सीमित न रखकर डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे राजस्व संबंधी मामले पारदर्शिता के साथ जल्द निस्तारित किए जा सकेंगे।