उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष कुमार
अयोध्या बीकापुर विधानसभा --रघुपुर महावा:--अयोध्या सोहावल मे लक्ष्मी कांत की मृत्यु के बाद बेसहारा हुए बच्चे गरीबो के मसीहा प्रसिद्ध समाजसेवी युवा नेता उभरते नेता बुजुर्ग नेता गरीबों का मसीहा कहने वाले गरीब मृतक लक्ष्मी कांत मिश्रा और बेटी प्राची मिश्रा के मृत्यु उपरांत कहा हो गए बिलुप्त --क्या वास्तव में गरीब की कोई मदद नही करता न सत्ता पक्ष न विपक्ष कोई नही दिखा गरीब ब्राह्मण के दरवाजे पर 5 किशोर नाबालिक बेटियों के सर से मा बाप दोनों का हट गया साया मंत्रियों /नेता /समाजसेवी युवा नेता बुजुर्ग नेता गरीब ब्राह्मण के परिवार के दुख में कहा है बिलुप्त हो गया या आंख पर पट्टी बंध गई न वर्तमान सांसद न पूर्व सांसद न ही विधायक न ही कोई अन्य नेता न युवा नेता न बुजुर्ग नेता सब के सब विलुप्त केवल सोशल मीडिया पर ही भैया गरीबो एवम असहायों के मसीहा बने फिरते है क्या मृतक लक्ष्मी कांत मिश्रा का गरीब होना ही अभिशाप है या अभी क्षेत्र में विधानसभा में लोकसभा के चुनाव न हो है आखिर गरीब ब्राह्मण परिवार से दूरी क्यो ऐसे में संजय तिवारी समाजसेवी ने गरीब परिवार की आर्थिक मदद मृतक लक्ष्मी कांत मिश्रा मजदूरी कर पालता था बच्चों का पेट सड़क दुर्घटना में लक्ष्मी कांत मिश्रा बेटी साक्षी प्राची मिश्रा 7 वर्ष का सड़क दुर्घटना में हुई थी मृत्यु अभी भी 5 नाबालिक बेसहारा बेटियां दोनों से मा पिता सब का साया छिना नही है कोई भाई
अयोध्या के सोहावल तहसील पूराकलंदर थानां क्षेत्र के अन्तर्गत रघुपुर गांव में पड़ता है मृतक लक्ष्मी कांत मिश्रा का घर गरीबी में जी रहा परिवार 5 बेटियों के सर से मां बाप का साया हटा कोई भाई भी नही कैसे जीवन यापन करेंगी नाबालिक बेटियां कौन देखेगा गरीब ब्राह्मण परिवार की बेटियों को ।