Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Railway:काशी-रामनगरी समेत यूपी के कई स्टेशनों से गुजरेंगी अमृत भारत ट्रेनें,पीएम मोदी आज करेंगे शुभारंभ




    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 
    वाराणसी :---प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 जुलाई को तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे,यह ट्रेनें आध्यात्मिक नगरी काशी-रामनगरी अयोध्या,गोरखपुर समेत यूपी के कई स्टेशनों से गुजरेंगी।इन ट्रेनों में केवल स्लीपर और जनरल कोच होंगे।

    मालदा टाउन (प. बंगाल) से गोमती नगर (लखनऊ) जाने वाली इस ट्रेन का लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। इसके अलावा एक ट्रेन पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और एक अन्य गोरखपुर से होकर जाएगी।सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद रेलवे इन तीन अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस की सौगात यूपी के लोगों को देने जा रहा है।गैर वातानकूलित (नॉन एसी) इन ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच होंगे। 

    यह ट्रेन मध्यम और कम आय वर्गों के लोगों को सुविधायुक्त और आरामदायक सफर कराने को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है।सामान्य ट्रेनों के मुकाबले इसकी सीटें ज्यादा आरामदायक और आकर्षक हैं।मेट्रो की तरह यात्री एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में जा सकते हैं।दिव्यांगों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। लगेज रैक या रैक पर भी कुशन लगाए गए। ट्रेन के दोनों तरफ इंजन लगने (पुश-पुल टेक्नोलॉजी) से अधिकतम गति मिलेगी।

    बिहार के मोतिहारी में कल 18 जुलाई को आयोजित जनसभा में दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन ट्रेनों को रवाना करेंगे।कैंट स्टेशन पर भी ट्रेन के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है।यहां प्लेटफार्म नम्बर 6-7 से स्थानीय जनप्रतिनिधि हरी झंडी दिखाकर उसे आगे रवाना करेंगे।रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने मंच आदि बनाने के लिए नाप की। हालांकि अभी ट्रेन का टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है।यह पुश-पुल तकनीक से चलने वाली पहली ट्रेन होगी,इसके दोनों ओर इंजन लगे होंगे।

    ट्रेनों का विवरण

    1- मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत

    मालदा टाउन से न्यू फरक्का,बरहरवा,साहिबगंज,कहलगांव, भागलपुर,सुल्तानगंज,जमालपुर,अभयपुर,किउल,शेखपुरा, नवादा,तिलिया,गया,डेहरी आनसोन,सासाराम,भभुआ, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी जंक्शन (कैंट), जौनपुर जंक्शन, गोमती नगर जाएगी।

    2- राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत

    राजेन्द्र से रवाना होकर पटना,दानापुर,आरा,बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद होकर नई दिल्ली पहुंचेगी।

    3- दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत

    दरभंगा से प्रस्थान कर कमतौल,जनकपुर रोड,सीतामढ़ी, बैरागनिया,घोरासाहन,रक्सौल,सिकटा,नरकटियागंज, हरिनगर,बगहा,कप्तानगंज,गोरखपुर,बस्ती,मनकापुर, अयोध्या धाम,अयोध्या कैंट होकर गोमती नगर पहुंचेगी।

    Bottom Post Ad

    Trending News