उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
राखी के पर्व पर स्पीड पोस्ट बुकिंग काउंटर का समय बढाया सुबह 08:00 से शाम 08:00 तक किया गया।
10/- में रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ लिफाफा, डाकघर में राखी सुरक्षित भेजने की सुविधा।
भाई बहन का अटूट बन्धन राखी बहन के प्यार में भीगने वाली राखी बरसात के पानी से बचाने के लिए अब वाटरप्रूफ लिफाफा उपलब्ध कराएगा डाकघर।।
डाक विभाग वॉटरप्रूफ लिफाफे में भाइयों तक पहुंचाएगा स्नेह का धागा।
अयोध्या:---रक्षाबंधन का पर्व इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को लेकर इस वर्ष भी डाक विभाग ने विशेष तैयारी की है| विभाग ने वाटरप्रूफ और टिकाऊ लिफाफा मात्र 10 रु० में उपलब्ध कराने के साथ साथ राखी भेजने के लिए बहनों की सुविधा के लिए स्पीड पोस्ट बुकिंग काउंटर का समय सीमा भी सुबह 08:00 से शाम 08:00 तक कर दिया है | डाक विभाग जहाँ एक ओर वाटरप्रूफ लिफाफे से राखियों को सुरक्षित भाइयों तक पहुचने हेतु प्रतिबद्ध है वही दूसरी ओर बहनों की सुविधा हेतु समय के भीतर पहुचाने हेतु स्पीड पोस्ट बुकिंग काउंटर का समय भी बढ़ा दिया है | यह सुविधा अयोध्या प्रधान डाकघर में उपलब्ध करायी गयी है | डाक विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस विशेष लिफाफे का उपयोग अधिक से अधिक करे ताकि उनकी भावनाए डाक के माध्यम से सुरक्षित और सटीक समय पर प्रियजनों तक पहुँच सके |
स्पीड पोस्ट स्पेशल काउंटर की शुरुआत करते हुए अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने बताया कि भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह त्योहार देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। बदलते समय में लोग नौकरी व अन्य कारणों से अपने घरों से दूर रहते हैं, जिससे कई बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने नहीं पहुंच पातीं। ऐसे में डाक विभाग ने उनके लिए बड़ी राहत दी है इस प्रेम के धागे को पहुचाने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफा उपलब्ध करवा रहा है। 10 रू के लिफाफे से रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट एवं पार्सल के माध्यम से देश विदेश में बहनों की राखी सुरक्षित भाई तक पहुंचाएगा । रक्षाबन्धन भाई बहन के प्रेम का पर्व है बहनें अपने भाइयों को रक्षाबन्धन भेजकर मधुर प्रेम का एहसास करती है | भाई दूर शहरों मे रहता है तो बहने डाक विभाग से राखी भेजती है अक्सर लिफाफा कागज का और कमजोर होने के कारण फट जाता है कई बार बारिश के पानी से राखियां भीग जाने के कारण नष्ट भी हो जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि डाक विभाग वाटरप्रूफ आकर्षक रंगीन लिफाफा बहनों को मुहैया कराने के साथ साथ सरल एवं सुगम तरीके से तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी करेगा |