Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News:उच्च विचार एवं रचनात्मक कार्यों के धनी थे डॉ. श्रीराम चौधरी : डॉ. विश्राम यादव


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया:-- प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं अर्थशास्त्रीय रहे डॉक्टर श्रीराम चौधरी की दसवीं पुण्यतिथि क्षेत्र के बंधुचक (नगवा) गांव स्थित आदर्श रघुपति संस्कृत इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार के दिन श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मनाई गई। जनपद के कोने-कोने से श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे लोगों द्वारा डॉक्टर श्रीराम चौधरी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
    कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर विश्राम यादव ने कहा कि डॉ. श्रीराम चौधरी उच्च विचार और रचनात्मक क्षमता के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन काल में महाविद्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में भी कई रचनात्मक कार्यों को अंजाम दिया। जिसका लाभ आज भी समाज के लोग उठा रहे हैं। कहा कि उनसे जब भी हमारी मुलाकात होती थी तो वे हमेशा समाज के दबे कुचले, शोषित, पीड़ित एवं पिछड़े लोगों की शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने पर ही विचार विमर्श होता था। उनके मन में सदैव यह विचार घूमता रहता था कि समाज को शिक्षित बनाने के लिए कौन-कौन से कार्य किया जाए जिससे हमारा समाज शिक्षित और मजबूत हो सके।
     कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्वांचल के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय ने कहा कि सेवा और करुणा के प्रतिमूर्ति डॉक्टर श्रीराम चौधरी का जीवन एक आदर्श जीवन था, जिन्होंने घर परिवार से लेकर समाज के लोगों के लिए भी दूरदर्शिता पूर्वक अनेक परोपकार एवं भलाई के काम किया। कहा कि उनके पढ़ाए हुए छात्र एवं उनके द्वारा बनाए गए शिक्षण संस्थान आज भी लोगों की सेवा में तत्पर है। सभा को प्रोफेसर डॉ. श्रीपति यादव, गंगा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी, शिक्षक राजेंद्र पांडेय, श्याम नारायण यादव एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार रणजीत सिंह, युवजन जनसभा के पूर्व जिला अध्यक्ष रजनीश यादव, प्रभुनाथ यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक डॉ. हरेंद्रनाथ यादव ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
    इस मौके पर कौशल कुमार, रविंद्र यादव, शिवजी यादव, बच्चन जी प्रसाद, रामजी गिरी, पन्नालाल गुप्ता, राकेश यादव, रामजी पासवान, ,अध्यापिका नीलू यादव, शीला यादव, अंजू, सुनैना, नवीन, दीपू, संस्कृति तिवारी, अलका पांडेय, सुभद्रा यादव, गोल्डी पांडेय, राजेंद्र यादव, गायक राजेश पाठक, शिक्षक राजेश यादव, सूर्य प्रताप यादव, शशि भूषण पाठक, अकलू गिरी, बालेश्वर राम, ओमप्रकाश ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉ जनार्दन राय, संचालन योगेंद्र यादव 'साधु' एवं सबके प्रति आभार प्रकट डॉ. श्रीराम चौधरी के बड़े पुत्र डॉ. हरेंद्रनाथ यादव ने किया।

    Bottom Post Ad

    Trending News