उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम ओझवलिया के महुआ टोला में गुरुवार की सुबह दो गाएं गहरे कुएं में गिर गई। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुआं काफी गहरा था, ऐसे में दोनों गायों को निकालना संभव नहीं था। काफी कोशिश के बाद भी सफलता न मिलते देख दुबहर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने क्रेन और फायर विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद सभी ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गाय को बाहर निकलने का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसे काफी मशक्कत के बाद दुबहर पुलिस और दमकल कर्मियों ने क्रेन की सहायता से एक गाय को जिंदा निकालने में सफलता पाई।जबकि एक गाय पहले ही मर चुकी थी। पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने बताया कि यह दोनों गाएं ग्राम सभा बसरिकापुर निवासी गुड्डू यादव पुत्र महेंद्र यादव की है। बुधवार को वह अपने जानवरों को लेकर दियारा में घास चराने गया था। शाम को घर लौटते समय दोनों गाएं रास्ते भटक गई और रात में ही ओझवलिया के महुआ टोला स्थित कुआं में गिर गई थी।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में दुबहर थाना के उपनिरीक्षक मोतीलाल व अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार तथा फायर विभाग से रामअवतार यादव, राहुल यादव, विजय चौहान, सूर्य प्रताप चौहान, दीपक पासवान की ग्रामीणों ने खूब सराहना की।