उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :--अयोध्या के नाका स्थित मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथी क्लिनिक के सामने आधुनिक खाद्य भंडारण की दिशा में एक नई पहल करते हुए 'ग्रीन बाइट कोल्ड स्टोर रूम' का भव्य शुभारंभ सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी नाका के महंत रामदास जी महाराज ने फीता काटकर किया। उद्घाटन कार्यक्रम में व्यापार जगत से जुड़ी अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। ग्रीन बाइट के ओनर सोनू तारा चंद,मोनू ताराचंद एवं अमित ताराचंद ने सभी अतिथियों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया।और कोल्ड स्टोर की विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कोल्ड स्टोरेज अत्याधुनिक तापमान नियंत्रित तकनीक से सुसज्जित है, जिसमें ग्रीन पीस, स्वीट कॉर्न, सोया चाप, मशरूम, बटर, घी जैसे संवेदनशील खाद्य उत्पादों को सुरक्षित और ताज़ा रखा जा सकेगा। यह सुविधा क्षेत्र के छोटे-बड़े व्यवसायियों और किसानों के लिए एक बड़ी राहत सिद्ध होगी। महंत रामदास जी ने संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए कहा ग्रीन बाइट का यह प्रयास न केवल खाद्य सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि स्थानीय व्यापार को भी नई गति प्रदान करेगा। इस अवसर पर तनिष्क ताराचंद,हनी ताराचंद मोहित मोदनवाल समाज महामंत्री राजीव तारा चंदअंकित तारा चंद आदि अन्य सम्मानित लोग मौज़ूद रहे