उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीह बलिया:---थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बलिया श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार व प्रभारी निरीक्षक बांसडीह श्री संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 22.07.2025 को बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 कमलेश पाठक मय हमराह हे0का0 रितेश सिंह के रवाना शुदा रो0आम तारीखी इमरोजा देखभाल क्षेत्र पेण्डिग विवेचना से सम्बन्धित मु0अ0स0-175/2025धारा 74/137(2)/127(2)/351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक नफर बाल अपचारी को उसके घर पर दबिस देकर समय 10.30 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त से उम्र के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र मांगा गया तो अभियुक्त के परिजनो द्वारा जन्म तिथि के सम्बन्ध में हाईस्कूल का अंकपत्र दिया गया । बाल अपचारी को थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
सम्बन्धित अभियोग-
मु0अ0स0-175/2025धारा 74/137(2)/127(2)/351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना बांसडीह जनपद बलिया
अभिरक्षा में लिया गया-
01 नफर बाल अपचारी
अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 श्री कमलेश पाठक हे0का0 रितेश सिंह थाना बांसडीह जनपद बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*