उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---पेड़ लगाओ पेड़ बचाओं महाअभियान 2025 के तहत जनपद बलिया में किया गया वृहद वृक्षारोपण।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 37 करोड़ वृक्षारोपण अभियान के क्रम में मा0 परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री दया शंकर सिंह, जिलाधिकारी बलिया श्री मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओंमवीर सिंह, CDO बलिया श्री ओजस्वी राज सहित जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया वृक्षारोपण ।
आज दिनांक 09.07.2024 को श्रीमान् मा0 परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी बलिया, पुलिस अधीक्षक बलिया, CDO बलिया एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में "वृक्षारोपण अभियान-2025" के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित वातावरण को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर स्वयं के साथ आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने और वृहद स्तर पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि वृक्ष मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करते हैं, जिससे तनाव कम होता है और स्वास्थ्य बेहतर होता है, पेड़ मिट्टी में नमी बनाए रखते हैं और जलधाराओं को पुनः भरते हैं, जिससे जल संरक्षण होता है, वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं और बायोडायवर्सिटी को बढ़ावा देते हैं, पेड़ों की जड़ें मिट्टी को बांधकर कटाव को रोकती हैं और मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखती हैं। पर्यावरण की सुरक्षा और हरित वातावरण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण सिर्फ हमारे वर्तमान के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इसी क्रम में सभी के द्वारा शपथ लिया गया कि मैं-
वृक्षारोपण महाअभियान में सक्रिय भागेदारी करते हुए पौधे लगाउंगा।
उनके संरक्षण एवं पालन पोषण का दायित्व भी निभाउंगा।
पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन, एवं जैव विविधता को बनाए रखने हेतु अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करूंगा।
अपने परिवार, मोहल्ले, गांव व संस्थान को हरा भरा बनाने में सहयोग करुंगा।
वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, उनकी जीवन भर रक्षा करता रहूंगा।
इस अवसर पर श्रीमान् मा0 परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री दया शंकर सिंह, जिलाधिकारी बलिया श्री मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओंमवीर सिंह, CDO बलिया श्री ओजस्वी राज व क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।