उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम
अयोध्या :--आज समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा बंद किए जा रहे 5000 स्कूलों के विरोध में महामहिम राज्यपाल से संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या को सौपा गया इस मौके पर दान बहादुर सिंह ने कहा पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा विद्यालयों को बंद करने का जो निर्णय लिया गया है वह न केवल शिक्षा विरोधी है बल्कि यह संविधान के अनुच्छेद 21-ए द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार- निशुल्क औरअनिवार्य बाल शिक्षा के भी प्रतिकूल है उन्होंन कहा यह निर्णय ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाले लाखों बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है यह कदम पिछड़े दलित आदिवासी अल्पसंख्यक एवं गरीब वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने का साजिश जैसा प्रतीत होता है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है की तत्काल प्रभाव से विद्यालयों को बंद करने का निर्णय वापस लिया जाए प्रत्येक गांव क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण सुगम शिक्षा हेतु न्यूनतम एक प्राथमिक विद्यालय की अनिवार्य स्थापना की जाए,शिक्षा क्षेत्र में बजट वृद्धि और शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाय, इस निर्णय पर न्यायिक और संवैधानिक जांच कराकर इसकी समीक्षा कराई जाए यदि सरकार ने जन विरोधी और शिक्षा विरोधी निर्णय वापस नहीं लिया तो समाजवादी शिक्षक सभा पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष धन बहादुर सिंह, महासचिव डॉक्टर घनश्याम यादव, उपाध्यक्ष विमल सिंह यादव, सचिव अवनीश प्रताप सिंह,राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता सभा शावेज जाफरी एडवोकेट, धर्मेंद्र कुमार, राकेश यादव, रितेश भारती, सतीश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे!!