उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :---अयोध्या जिले की रुदौली तहसील क्षेत्र की वजीरगंज मोहल्ले में घटना प्रकाश में आई है जहां पर एक दादी व उसकी पोती की विद्युत करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई ।हादसा उसे समय हुआ जब 7 वर्षीय प्रतिज्ञा और खिलाड़ी घर के बाहर खेल रही थी अचानक डोडा की स्ट्रीट लाइट के खंभे को छूने से खंबे में पहले से उतरे करंट की चपेट में आ गई जिससे उसे जोर का झटका लगा और वह चीखने लगी उसकी आवाज सुनकर उसकी दादी संपदा उम्र लगभग 55 साल उसे बचाने के लिए दौड़ी लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसियों ने तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दी विभाग ने फौरन विद्युत आपूर्ति बंद कर दी ताकि दूसरी घटना न हो । मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय मौर्य ने स्थिति का जायजा लिया।
कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि किसी कारण से वे विद्युत पोल में करंट आ गया जिससे ये दुखद हादसा हुआ । दोनों शवों कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।