Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Rain:बारिश में सड़के डूबीं नहर पटरी पर डेढ़ किमी में 500 गड्डे, कुमारगंज-गोकुल मार्ग की स्थिति खराब



    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम 
    मिल्कीपुर/ अयोध्या :--अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर क्षेत्र में रात की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शारदा सहायक नहर की पक्की पटरी पर झाऊ पाण्डेय गांव से सुल्तानपुर सीमा तक करीब डेढ़ किलोमीटर में 500 से अधिक गड्ढे बन गए हैं। इन गड्डों में बारिश का पानी भर गया है। गिट्टियां उखड़ी है जिसके चलते विद्यालय आने जाने वाले बच्चों को ही परेशानियां झेलनी पड़ रही है। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार सड़क को मरम्मत करने के लिए विभाग को और जनप्रतिनिधियों को कहा लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया और बरसात में स्थित बहुत खराब हो गई। गोकुल-कुमारगंज प्रधानमंत्री संपर्क मार्ग की स्थिति भी खराब है। यहां भी कई जगह सड़कें टूटी हुई हैं। स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साइकिल से आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं गड्डों की वजह से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पूरब गांव और सिधौना में स्थानीय लोगों की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने टूटी सड़कों पर गिट्टी डलवाई थी। लेकिन बारिश ने स्थिति फिर खराब कर दी है। नहर पटरी की मरम्मत के लिए विभाग को एस्टीमेट भेजा गया है। अवर अभियंता के अनुसार बारिश के बाद मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा कुमारगंज-गोकुल मार्ग पर जटिया डाली गई है। पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि बारिश खत्म होने के बाद ही रिपेयर का काम संभव होगा।

    Bottom Post Ad

    Trending News