Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    महिला की शिकायत पर SDM के निर्देश पर सवरधीर गांव में 25 वर्ष पूर्व से बाधित मार्ग पर इंटरलॉकिंग



    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    राजेश कुमार पांडेय

    अयोध्या :--मामाला बीकापुर तहसील के सवधीर गांव की है। जहां निवासिनी महिला उमा पांडेय पत्नी गया प्रसाद पांडेय ने बीते 2 जून को उप जिलाधिकारी बीकापुर विकासधर दुबे से मिलकर गांव में लगभग 25 वर्ष पूर्व से लगाए गए खड़ंजा मार्ग से ग्रामीणों को हो रही दुश्वारियों से अवगत कराया । महिला ने आरोप लगाया कि मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। पूरे गांव में आरसीसी सड़क बन रही है. परंतु गांव को पक्की सड़क से जोड़ने वाले मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य कराने से रोका जा रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर बीते मंगलवार को इंटरलॉकिंग कार्य कराया गया। लगभग 40 मीटर लंबे मार्ग पर इंटरलॉकिंग होने के उपरांत ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त है। वही मामले में बुधवार की शाम 4:00 बजे के आसपास प्रधान प्रतिनिधि व शिकायतकर्ता महिला उमा पांडे ने यूपी जिला अधिकारी बीकापुर वह पुलिस प्रशासन का आभार जताया है.

    Bottom Post Ad

    Trending News