Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    VNS की बेटी ममता पाल ने अमेरिका में 5000 मीo क्रॉस कंट्री दौड़ में जीता गोल्ड मेडल

    उत्तर प्रदेश वाराणसी
    इनपुट :सोशल मीडिया 


    ममता पाल के इतिहास रचने पर क्षेत्र के खिलाड़ियों में छाई खुशी की लहर

    राजातालाब/वाराणसी :--प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिले के आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बढैनी खुर्द गांव की रहने वाली पुलिस आरक्षी ममता पाल अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मियम शहर में आयोजित वर्ल्ड  पुलिस एंड फायर गेम में 5000 मीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर देश तथा जिले के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके कोच डॉक्टर आर के पाल ने बताया कि  अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम में भारत से गए 260 सदस्यीय खिलाड़ियों की दल में पाल समाज की बेटी ममता पाल भी शामिल है जो बढैनी खुर्द स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल  के ग्राउंड में कड़ी मेहनत करने वाली पाल समाज की बेटी ममता पाल भी शामिल हैं। ममता पाल को अमेरिका में स्वर्ण पदक जीत हासिल करने पर क्षेत्र के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस दौरान उनके कोच डॉक्टर आरके पाल व सहयोगी प्यारेलाल, एडवोकेट संतोष पाल, डॉ धर्मेंद्र कुमार पटेल, डॉ राजे

    Bottom Post Ad

    Trending News