उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सतीश तिवारी
अयोध्या बीकापुर विधानसभा:--पीड़ित ब्राह्मण परिवार के बच्चों की मदद के लिए सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पहुंचे किया 5000 रूपये की मदद शादी पढ़ाई में दिया मदद का पूरा भरोसा कहा पूरी मदद होंगी भाजपा का कोई भी नेता मदद लेकर नही पहुँचा पीड़ित के घर भाजपा केवल छलावा कर रही ब्राह्मणों के साथ पूरी समाजवादी पार्टी पीड़ित के साथ समाजसेवी का कार्य बहुत स्वागत योग्य जो कर रहे पीड़ित परिवार की मदद तेज नारायन पांडेय पूरा समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पढ़ाई में कमी नही आने दी जाएगी --पूर्व मंत्री आनन्द सेन यादव बीकापुर विधानसभा के रघूपुर में सड़क दुर्घटना में बेसहारा हुई बेटियो को सहारा देने पहुँचे पूर्व मंत्री तेज नारायन पांडेय ,आनन्दसेन यादव ,सुमित तिवारी ,ज्ञाननेंद्र शुक्ला पंकज पांडेय समेत पचासों समाजवादी के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी ।