Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    SP महानगर के नाला सफाई अभियान पोल खोलो अभियान के पहले ही पहली बरसात में नगर निगम की पोल खुली



    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:सतीश तिवारी
    अयोध्या:--अयोध्या समाजवादी पार्टी महानगर के नाला सफाई पोल खोलो अभियान के पहले ही बरसात होने पर नगर निगम की पोल खोल कर रख दी इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहां हम लोगों के पोल खोलो सफाई अभियान के पहले ही बरसात में नगर निगम के नाले जगह-जगह चोक हो जाने के कारण सड़कों पर पानी बह रहा है जिसका उदाहरण जनोरा वार्ड, पहड़गंज, अयोध्या रेलवे स्टेशन, व बाकी शहरों का खस्ता हाल गलियों मे बरसात के कारण  जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिससे बच्चे और बुजुर्ग  गिर रहे हैं आम जनमानस का गलियों में चलना मुश्किल हो गया है उन्होंने कहा जिस तरह से नगर निगम ने नाला सफाई अभियान का प्रपोगंडा किया था उसकी पोल हल्की बरसात में ही खुल गई अगर बरसात अच्छी तरीके से हो गई तो पूरे नगर निगम क्षेत्र में भीषण जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी नगर निगम केवल टैक्स वसूलने के अलावा जनहित के कोई कार्य करने में पूरी तरह अक्षम है पार्टी 11 जुलाई से वार्डों में पोल खोल अभियान जिसमें नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार जन समस्याओं की अपेक्षा इन सब मुद्दों को उठाया जाएगा महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रवीण राठौर सचिव,जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, नूर बाबू, युवा नेता अनस खान एडवोकेट मनजीत यादव, बृजेश सिंह चौहान, आयुष सिंह आदि लोग मौजूद रहे!!

    Bottom Post Ad

    Trending News