उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
कंपोजिट विद्यालय ढोली आसकरन के अध्यापक बच्चों की जिंदगी के साथ कर रहे हैं खिलवाड़
अयोध्या :---जिले के शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज क्षेत्र अंतर्गत ढ़ोली आसकरन कंपोजिट विद्यालय में निरीक्षण के दौरान एक चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। जहां पर बच्चे विद्यालय बाउंड्री वॉल के अंदर झाड़ू लगाते मिले, और प्रधानाध्यापक के अलावा 11 अन्य अध्यापक गैर हाजिर मिले। इससे विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशासनहीनता पर सवाल उठ रहा है। सहायक अध्यापक का कहना है स्वच्छ भारत मिशन के तहत बच्चों से झाड़ू लगवाया जा सकता है। जब प्रधानमंत्री झाड़ू लगाते हैं, तो कौन सी बड़ी बात हो गई। बड़ी बात तो यह है कि जिन बच्चों के हाथों में कांपी कलम सुहानी चाहिए उन बच्चों के हाथों में झाड़ू पकड़वा दिया गया।
विद्यालय की स्थिति
विद्यालय में निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि बच्चे विद्यालय में झाड़ू लगा रहे थे। इससे यह स्पष्ट होता है कि विद्यालय में अनुशासन की कमी है और बच्चों को सही तरीके से शिक्षा नहीं दी जा रही है। प्रधानाध्यापक के अलावा तीन अनुदेशक दो शिक्षामित्र अन्य अध्यापक गैर हाजिर थे, 8 बजकर 20 मिनट तक विद्यालय में अध्यापकों का ना आना विद्यालय की व्यवस्था पर सवाल उठ रहा हैं। जहां सरकार अध्यापकों के ऊपर पानी की तरह पैसा बहा रही है।वही अध्यापक गण बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिले के उच्च अधिकारियों को चाहिए अनुपस्थित अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही करें। अध्यापकों के खिलाफ कंपोजिट विद्यालय में अनियमिता का मामला एक गंभीर मुद्दा है। विद्यालय प्रशासन को चाहिए कि वह इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करे और विद्यालय में अनुशासन और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम करे। इससे बच्चों को सही शिक्षा तभी मिल पाएगी जब समय से अध्यापक गण आएंगे और तभी उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।, जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी और नोटिस भी दी जाएगी। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया मैं उस विद्यालय के अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही जरूर करुंगा।