उत्तर प्रदेश नोएडा
इनपुट:सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश नोएडा :--- STF की नोएडा यूनिट ने बड़े जलसाज को ग़ाज़ियाबाद से गिरफ्तार किया।आरोपी अवैध रूप से दूतावास चल रहा था। लोगों की विदेश में नौकरी लगने के नाम पर ठगी करता था। मकान के अंदर अवैध रूप से बेस्ट आर्कटिक दुतावास चल रहा था। खुद को कई देशों का एम्बेसडर बताता था।
गाड़ियों पर डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगाकर चलता था और लोगों पर प्रभाव डालता था। प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति, और अन्य गण मन लोगों के साथ मार्फ़ की हुई फोटो भी दर्शाया करता था।
हवाला के कारोबार से जुड़े होने के भी सबूत मिले। आरोपी हर्षवर्धन पूर्व में चंद्र स्वामी और अदनान खगोशी नाम के आर्म्स डीलर्स के साथ भी मिलकर काम करता था।
अवैध सेटेलाइट फोन भी बना मत किया गया।
डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट के साथ चार गाड़ियां , 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मोर लगे हुए फर्जी दस्तावेज, विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 महुर 44 लख रुपए की नगदी, 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट बरामद की गयी