उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ :--धर्मांतरण के ग्लोबल नेटवर्क के खिलाफ शुरू हो गई है निर्णायक लड़ाई ,मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन में यूपी कर रहा धर्मांतरण की साजिश के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व,जलालुद्दीन छांगुर हो या आगरा के जिहादी, सबका होगा पूरा हिसाब,योगी सरकार का 'सॉफ्ट टेरर' पर कड़ा वार !
धर्मांतरण के खिलाफ सीएम योगी का महाप्रहार,बेटियों की आस्था से खिलवाड़ नहीं सहेंगे।बलरामपुर में 'छांगुर गैंग' ध्वस्त, धर्मांतरण की फैक्ट्री पर चला योगी का बुलडोजर।
आगरा केस में बड़ा खुलासा, 6 राज्यों तक फैला धर्मांतरण नेटवर्क, 10 आरोपी दबोचे गए।प्यार के नाम पर जाल, फिर धर्मांतरण, बेटियों को फँसाने का खुला खेल।
छांगुर गिरोह के सदस्य जेल में, परिजनों सदस्यों की संपत्ति पर बुलडोजर,फिलीस्तीन का नक्शा, कट्टरपंथी साहित्य और मिशनरी लिक, धर्मांतरण की इंटरनेशनल साजिश बेनकाब।
सीएम योगी की हुंकारः सनातन विरोधी कुचक्र की एक-एक कड़ी तोड़ी जाएगी,प्रेमजाल से दुबई तक ! बेटियों को बहला फुसलाकर विदेश भेजने की तैयारी में था गिरोह।
एटीएस की टारगेटेड रेड, छांगुर गैंग की करोड़ों की बेनामी संपत्तियों की जांच जारी आगरा, मेरठ, लखनऊ से लेकर पंजाब-हरियाणा तक, धर्मांतरण रैकेट का अखिल भारतीय जाल