उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम
परिवार को कमरे में बंद कर 5 लाख से अधिक के जेवर और नकदी ले गए चोर!
अयोध्या:---बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवानीपुर में चोरों ने एक महिला के घर से जेवरात और नकदी चुरा ली। बृहस्पतिवार की रात करीब 1 बजे की इस वारदात में चोरों ने परिवार को कमरे में बंद कर चोरी को अंजाम दिया।पीड़िता गायत्री देवी ने बताया कि वह अपनी एक बेटी और बेटे के साथ घर में रहती हैं। उनके पति विजय पांडे पिछले 2 वर्षों से मुंबई में नौकरी कर रहे हैं। उनकी विवाहित बेटी भी मुंबई में रहती है, जिसके जेवरात भी घर में रखे थे।चोरों ने घर से सोने के दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमकी, तीन जोड़ी झाला, एक सोने की चेन, दो जोड़ी पाजेब और 6 जोड़ी पायल चुराई। इसके अलावा एक चांदी की करधनी, दो सोने का ओम और 20 हजार रुपए नकद भी ले गए। कुल मिलाकर चोरी का सामान करीब 5 लाख रुपए से अधिक का है।
घटना की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि बाबा बाजार थाना गांव से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पीड़िता ने बताया कि पहले भी उनके घर में छोटी-मोटी चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन इतनी बड़ी चोरी की उम्मीद नहीं थी।
पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम चोरी का खुलासा करने के लिए जांच में जुटी हुई है।