उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीह बलिया:---थाना बांसडीह पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 500 लीटर लहन को नष्ट किया गया व 40 लीटर अपमिश्रित नाजायज देशी शराब व अपमिश्रण सामाग्री के साथ एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के निष्कर्षण की रोकथाम व अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बाँसडीह श्री प्रभात कुमार व प्रभारी निरीक्षक बांसडीह श्री संजय सिंह के नेतृत्व में दिनांक 04.07.2025 को आबकारी निरीक्षक श्री संदीप यादव मय आबकारी टीम व थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 अखिलेश नारायण सिंह मय फोर्स के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पर्वतपुर स्थित अभियुक्त राजेन्द्र पासवान पुत्र स्व0 छविनाथ पासवान निवासी पर्वतपुर थाना- बाँसडीह जनपद बलिया* के घर पर एक बारगी दबिस देते हुए मौके से *40 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब, एक बाल्टी व एक जरिकेन में लगभग 500 लीटर लहन बड़े व छोटे ड्रम में व एक प्लास्टिक के झोले में 500 ग्राम नौसादर, 500 ग्राम फिटकरी, 01 किलोग्राम यूरिया, 900 ग्राम नमक* बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजेन्द्र पासवान पुत्र स्व0 छविनाथ पासवान निवासी पर्वतपुर थाना- बाँसडीह जनपद बलिया उम्र करीब 48 वर्ष को समय करीब 04.30 बजे भोर में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग--
1.मु0अ0सं0-160/25 धारा 60(1)/60(2) आबकारी अधिनियम व 274/275 बीएनएस थाना बांसडीह बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त–
1.राजेन्द्र पासवान पुत्र स्व0 छविनाथ पासवान निवासी पर्वतपुर थाना- बाँसडीह जनपद बलिया उम्र करीब 48 वर्ष
वांछित अभियुक्ता–
1.बताशी पत्नी अच्छेलाल निवासी पर्वतपुर थाना- बाँसडीह जनपद बलिया
बरामदगी-
1. 40 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब (एक बाल्टी व एक जरिकेन में)
2. 500 लीटर लहन बड़े व छोटे ड्रम में
3. एक प्लास्टिक के झोले में 500 ग्राम नौसादर
4. 500 ग्राम फिटकरी
5. 01 किलोग्राम यूरिया
6. 900 ग्राम नमक बरामद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 अखिलेश नारायण सिंह थाना बांसडीह बलिया
2. आबकारी निरीक्षक बाँसडीह श्री संदीप यादव
3. हे0का0 उमेश यादव थाना बांसडीह बलिया
4. का0 दीपक निषाद थाना बांसडीह बलिया
5. का0 मुकेश प्रजापति थाना बांसडीह बलिया
6. हे0का0 लालचन्द्र आबकारी बलिया
7. का0 जितेन्द आबकारी बलिया