उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
उभांव बलिया:---थाना उभांव जनपद बलिया की पुलिस द्वारा चोरी से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 01 अदद सोलर पैनल व 01 अदद चोरी की मोटर साईकिल बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री आलोक कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 04.07.2025 को थाना उभांव प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए चौकिया मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 187/2025 धारा 303(2) BNS में चोरी गयी 01अदद सोलर पैनल व 01 अदद मोटर साईकिल स्प्लेण्डर प्लस रंग काला (नम्बर प्लेट बदल कर) के साथ *अभियुक्त प्रबिन्द्र कुमार पुत्र मोतीलाल राजभर निवासी तरछापार भदौरा थाना उभांव बलिया* को ककरासो मोड़ सड़क से समय 04.10 बजे किया गया गिरफ्तार । मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त प्रबिन्द्र कुमार उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाते हुए मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2),338,336(3),341 बी.एन.एस की बढोत्तरी करते हुए अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0 187/2025 धारा 303(2) बढ़ोत्तरी धारा 317(2),338,336(3),341 बीएनएस थाना उभांव बलिया
गिरफ्तार अभि0 का नाम व पता-
1. प्रबिन्द्र कुमार पुत्र मोतीलाल राजभर निवासी तरछापार भदौरा थाना उभांव बलिया ।
बरामदगी-
1. एक अदद सोलर पैनल
2. एक अदद मोटर साईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस, रंग काला
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह थाना उभांव जनपद बलिया
2. उ0नि0 सुभाष चन्द यादव थाना उभांव,बलिया
3. हे0का0 सन्दीप यादव थाना उभांव,बलिया
4. का0 राजेश यादव थाना उभांव जनपद बलिया