Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    TCS में 12000 कर्मचारियों की छंटनी से हड़कंप, लाल निशान में बंद बाजार, इन शेयरों में भारी गिरावट



    नई दिल्ली 
    इनपुट:सोशल मीडिया 

    नई दिल्ली:---रियल्टी और आईटी शेयरों में गिरावट की वजह से सोमवार 28 जुलाई 2025 को बाजार लाल निशान में बंद हुआ. कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गया, जो पिछले पन्द्रह महीनों में बड़ी गिरावट है. जबकि टीसीएस में 12000 कर्मचारियों की छंटनी की खबर से इसके शेयर फिसल गए. जिसके बाद हफ्ते के पहले कारोबार दिन एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 572.07 अंक गिरकर 80,891.02 पर बंद हुआ. जबकि एनएसई पर निफ्टी 50 भी 156.10 अंक गिरकर 24,689.90 के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।


     इन शेयरों में भारी गिरावट : बीएसई सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा घाटे में आज कोटक महिंदा रहा, जिसके शेयर 7.50 प्रतिशत फिसल गए. कोटक महिंद्रा के तिमाही नतीजे शनिवार को आए थे. उसके ये गिरावट देखा गया. इसके बाद बजाज फाइनेंस 3.64 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.35 प्रतिशत, टाइटन 2.17 प्रतिशत और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर 1.76 प्रतिशत नीचे चले गए. हैवी वेट शेयरों में इस गिरावट की वजह से बाजार में निवेशकों के ऊपर चिंता देखी जा सकती थी।

    जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर का कहना है कि तिमाही नतीजों में कंपनियों के प्रदर्शन, भारत-अमेरिका ट्रेड डील में हो रही देरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिवाली की वजह से बाजार में ये गिरावट देखी जा रही है।


    इन शेयरों में उछाल : दूसरी तरफ, मुनाफे में रहने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, ICICI बैंक, पावर ग्रिड, HDFC बैंक और ITC शामिल हैं. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,979.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एशिया के अन्य बाजारों में, जापान का Nikkei गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे।

    यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत बढ़कर 69.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शुक्रवार को सेंसेक्स 721.08 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 225.10 अंक की गिरावट आई थी।

    Bottom Post Ad

    Trending News