उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ:--उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की अधिसूचना के क्रम में राज्य के 22 पीसीएस अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) काडर में पदोन्नति दे दी है। नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पदोन्नति पाने वालों में सहारनपुर के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव, यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल, यीडा के शैलेंद्र भाटिया, सिद्धार्थनगर के सीडीओ बलराम सिंह, और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ वेतनमान में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।