उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
खेजुरी बलिया:---पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा थाना प्रभारी खेजुरी कक्ष का नव निर्माण एवं महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, समाधान कक्ष, आर.ओ. व अन्य भवन/परिसर के जीर्णोध्दार व सौंदर्यीकरण का किया लोकार्पण।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में प्रदेश के सभी पुलिस थानों को आधुनिकीकरण के क्रम में आज दिनांक 09.07.2025 को जनपद बलिया के पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के द्वारा थाना प्रभारी खेजुरी कक्ष का नव निर्माण का उद्घाटन किया गया एवं जीर्णोध्दारित व सौंदर्यीकरण भवन महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, समाधान कक्ष, आर.ओ. व अन्य भवन/परिसर का लोकार्पण किया गया। महोदय के द्वारा खेजुरी थाने का निरीक्षण करते हुए परिसर का भ्रमण करते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को आम जनमानस में शान्ति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तत्परता के साथ ड्यूटी करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इसी क्रम में प्रदेश में चलाये जा रहे “एक पेड़ मां के नाम 2.0”अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खेजुरी परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य *पर्यावरण संरक्षण और हरित वातावरण* को बढ़ावा देना है।
इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री रजनीश कुमार व पी.आर.ओ. पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रभाष्कर द्विवेदी एवं थानाध्यक्ष खेजुरी श्री दिनेश पाठक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।