Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Vehicle:बिना रजिस्ट्रेशन के ही स्कूली वाहनों से भूसे की तरह भर के ढोया जा रहा है छोटे छोटे बच्चों जिम्मेदारों को मोतियाबिंद


    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:राजेश कुमार पांडेय 
    तारुन अयोध्या :---ए आर टी ओ अयोध्या द्वारा स्कूली वाहनों के फिटनेस जाँच अभियान की तारुन के स्कूल संचालक हवा निकाल रहे है। फिटनेस तो दूर की बात यहाँ के स्कूल संचालक  वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं करा रखा है। वीना नंबर प्लेट लगे वाहनों से धड़ल्ले से छोटे छोटे बच्चों को भूसे की तरह भर कर ढोया जा रहा है।तारुन गोसाईगंज रोड पर स्थित एक विद्यालय में बगैर रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहनों से बच्चों का परिवहन किया जा रहा है। विद्यालय में संचालित वाहनों पर ड्राइवर का नाम नंबर भी दर्ज नहीं है। इन वाहनों पर बच्चों को चढ़ाने उतारने के लिए कोई सहायक नहीं रहता।वाहनों में जीपीएस और सीसीटीवी तो छोड़ ही दीजिये।
     प्राथमिक चिकित्सा किट और अग्नि शमन यंत्र भी नहीं लगा है। जबकि स्कूल वाहन में उपरोक्त चीजें अनिवार्य है।बिना फिटनेस के वाहनों में भूसे की तरह बच्चों को भर कर ढोया जा रहा है।विद्यालय संचालक कृष्णदेव चौबे ने पूछने पर बताया की सभी विभागों में हमारी साठ गाठ है। हमारे वाहनों पर कोई कर्रवाई नहीं हो सकती है। देखना है कि क्या सच में भाजपा सरकार में भी साठ गांठ चलती है।

    Bottom Post Ad

    Trending News