उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
भूसा रखने के गोदाम की उड़ी टीनसेड ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान की सालों से चल रहे गौशाला निर्माण कार्य की खोल रही है पोल।
अयोध्या :---तारुन अयोध्या छुट्टा गोवंशो के संरक्षण के लिए अस्थाई आश्रय उद्घाटन से पहले ही हो चुका बेहाल।भूसा रखने के गोदाम की उड़ी हुई टीन शेड खोल रही है ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान की पोल।
पूरा मामला विकासखंड तारुन की ग्रामसभा सोनौरागाऊपुर का है। जहां पर ग्राम सभा में करीब दो साल पहले से गौशाला निर्माण का कार्य शुरू हुआ था।जिसमें घुसा रखने के गोदाम और पशुओं के भोजन के लिए चन्नी शेड बनाया गया था। परन्तु इसके आगे का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।चारदिवारी का काम शुरू भी नहीं हुआ है। जबकि उद्घाटनबसे पूर्व ही भूसा रखने के गोदाम का टीन सेड हल्की फुल्की हवा चलने पर ही उड़ गया है। चन्नी भी टूट टूट कर बिखर रही है। कहने को तो ये चल रही सरकारी योजना के अनुसार गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है।जबकि ये स्थान नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। पूरे दिन भर इस स्थान पर नशेड़ी लोग विभिन्न प्रकार के नशा करते देखे जाते है।
इस बारे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार ने बताया की धन आवंटन न होने से कार्य रुका हुआ है। पैसा नहीं आने से कैसे कार्य को पूरा करा सकते हैं।जबकि जितना कार्य करवाया हुआ है उसी का पैसा अभी तक नहीं आया है। इस मामले पर ग्राम पंचायत अधिकारी अजय से बात करने पर ये भी कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। अब देखना यह है कि बाबा का बुलडोजर कहा पर गरजता है या उसमें भी जंग लग गया है।