उत्तर प्रदेश देवरिया
इनपुट:वायरल विडियो
देवरिया उत्तर :--- यूपी के देवरिया जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कार के पहिए में अपाची बाइक फंसी हुई है। और अपाचे गाड़ी लगभग तीन किलोमीटर तक कार के पहिए में फंसी रहीं। और सड़क पर दौड़ती रही ।
वही जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो वीडियो सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पूर्वा चौराहे का विगत कल शनिवार का निकला। बिहार प्रांत नंबर लगी कार गोरखपुर जनपद की तरफ जा रही थी। तभी रास्ते में एक व्यक्ति स्कूटी से अपनी पत्नी को लेकर जा रहा था । स्कूटी सवार दंपत्ति को कार ने ठोकर मार दी । दोनों घायल हो गए । उसके बाद कार चालक बदहवास होकर तेज रफ्तार से कार को भगाने लगा। तभी कुछ दूर पर एक युवक अपनी अपाचे बाइक खड़ी कर पकौड़ी खा रहा था । खड़ी बाइक में कार ने टक्कर मार दी और अपाचे बाइक कार के पहिए में फंस गई और लगभग तीन किलोमीटर बाइक कार के पहिए में फंसी रही । और कार सड़क पर दौड़ती रही । आगे चलकर कार सवार ने गाड़ी रास्ते में रोक कर फरार हो गया । पुलिस ने कार और बाइक दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है। जिस दंपति को ठोकर लगी थी उसमें पति घायल हो गया था और इलाज के बाद दोनों घर चले गए।
इस संबंध में संजय कुमार रेड्डी सीओ सदर का कहना है कि सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया, जो इलाजोपरान्त अपने घर चले गए । स्थानीय पुलिस द्वारा कार व दो पहिया वाहन को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
बाइट:-संजय कुमार रेड्डी सीओ सदर देवरिया।
बाइट प्रत्यक्षदशी