उत्तर प्रदेश आजमगढ़
इनपुट:वायरल विडियो
आजमगढ़:---आजमगढ़ के इस डीएम ने लोकतांत्रिक देश की नाक कटवा ली।
यह दिव्यांग दंपति आज डीएम के दफतर में गया था। उसका कहना था कि उसे अपने घर तक जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है। वह दम्पत्ति इस समस्या को लेकर अपनी शिकायत डीएम को देने जा रहे थे।
आप वीडियो देख लें।
एक भी कर्मचारी ऐसा नहीं मिला डीएम के दफतर में जो इस दम्पत्ति को पूरी सुविधा और सम्मान के साथ उन्हें डीएम तक पहुंचा सके।
लेकिन इससे भी ज्यादा शर्म की बात है कि डीएम के कर्मचारी और अधीनस्थ लोग इस घटना पर तमाशा और नुमाइश करने पर रील तो तैयार करते रहे, लेकिन यह बेगैरत और बेशर्म डीएम अपनी कुर्सी से उठ कर और कमरे से बाहर आकर इस विकलांग दम्पत्ति की शिकायत पर जहमत नहीं उठा सका।
यह नजारा साबित करता है कि आजमगढ में विकलांगों को न ट्राइसाइकिल बांटी गयी है, और न ही डीएम के दफतर में विकलांगों को कोई भी ट्राइसाइकिल नहीं बांटी गयी। और अगर हुई थी, तो केवल कागजों में।