उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- बारी समाज द्वारा सावन के महीने में होने वाला वार्षिक महावीर पूजनोत्सव इस वर्ष 29 जुलाई दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। इसकी जानकारी बारी समाज के प्रमुख नागरिक अखार निवासी रामजी बारी ने दी।
उन्होंने बताया कि बारी समाज द्वारा महर्षि भृगु के मंदिर में स्थापित महावीर जी के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य महावीर पूजन के साथ ध्वजा बदलने का धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा। उन्होंने जनपद के सभी स्वजातीय बारी समाज के लोगों से आगामी 29 जुलाई को सुबह 10 बजे महर्षि भृगु मंदिर के मंदिर में उपस्थित होकर बारी समाज के वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।