Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    01 अदद गुम हुआ हैण्ड पर्श नगदी, 03 अदद आधार कार्ड व 01 अदद ATM कार्ड को किया बरामद

    उत्तर प्रदेश  जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 
    मनियर बलिया:---थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 अदद गुम हुआ हैण्ड पर्श जिसमें 6537 रूपये नगद, 03 अदद  आधार कार्ड व 01 अदद एटीएम कार्ड को किया बरामद ।

    दम्पत्ति द्वारा अपना पर्श व नगदी सहित पूरा सामान पाकर पुलिस टीम का भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दिये धन्यवाद ।

     पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा रक्षाबंधन त्यौहार पर क्षेत्र में भ्रमणशील रहने व सतर्कता बरतने के संबन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह व थानाध्यक्ष मनियर श्री कौशल कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर को मिली सफलता ।

    उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 09.08.2025 को रक्षाबंधन त्यौहार पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 श्री संजय कुमार यादव मय हमराह का0 भानू प्रताप यादव के साथ क्षेत्र में बहदुरा चट्टी पर भ्रमणशील थे कि बहदुरा चट्टी पर एक लावारिश पर्श के मिलने की सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पर्श को बरामद किया गया व जांचोपरान्त पाया गया कि *उक्त पर्श रविन्द्र कुमार पुत्र स्व0 गौरीशंकर राम निवासी ग्राम सुरहिया थाना सहतवार जनपद बलिया का है जो अपने पत्नी को साथ लेकर राखी बंधवानें हेतु थाना क्षेत्र के ग्राम बहदुरा आ रहे थे कि रास्ते में उनके पत्नी का हैण्ड पर्श बहदुरा चट्टी पर गिर गया था*, तत्पश्चात रविन्द्र कुमार से सम्पर्क कर बरामदशुदा पर्श को सुपुर्द करते हुये पर्श में रखी हुयी सभी सामग्री को चेक करवा गया, दम्पत्ति द्वारा अपना पर्श व उसमें रखे 6537 रूपये नगद, 03 अदद आधार कार्ड ,01 अदद एटीएम कार्ड पाकर सन्तुष्ट होते हुये बहुत प्रसन्न हुए व पुलिस टीम का भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिये ।
    बरामद करने वाली पुलिस टीम का नाम –
    उ0नि0 श्री संजय कुमार यादव,का0 भानू प्रताप यादव थाना मनियर जनपद बलिया


    Bottom Post Ad

    Trending News