उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ:---आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी किन्नौरा में दबंग मकान मालिक द्वारा एक पत्रकार और उसके परिवार पर हमला करने का सनसनीखेज मामला आया सामने।
पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि घटना के बाद दबंगों के इशारे पर पुलिस ने उसे थाने में लिया था बैठा।
पत्रकार ने 112 नंबर पर सूचना दी थी, जिसके बावजूद पुलिस ने कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की। इस दौरान घर पहुंची पत्रकार की पत्नी के साथ भी दबंगों ने मारपीट की और घर की दी बिजली काट।
घटना की जानकारी मिलने पर कई पत्रकार आलमबाग थाने पहुंचे और पीड़ित पत्रकार की ओर से लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की गई मांग।
पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों पर तुरंत कार्यवाही नहीं हुई तो वे डीसीपी मध्य से मिलकर न्याय की करेंगे मांग।
आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी किन्नौरा का पूरा मामला।