उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:--सदर विधानसभा बलिया वार्ड नंबर 13 रामपुर उदयभान माधोपुर टोलापुर बलिया निवासी प्रमोद यादव पुत्र स्वर्गीय शिवकुमार यादव प्रमोद यादव 03-08-2025 को सिंघानिया होटल एनसीसी तिराहा से काम करने के उपरांत रात 12:00 बजे रात अभी घर नहीं लौटे ना ही किसी रिश्तेदार के पास गए हैं इसकी सूचना परिवार वालों ने सदर कोतवाली को दिया..!! सदर कोतवाली इस गुमशुदगी रिपोर्ट को हल्के में लेते हुए कोई कार्रवाई नहीं की जिससे इसका नतीजा यह हुआ कि आज दिनांक 06-08-2025 को प्रमोद यादव की डेड बॉडी सिंघानिया होटल से 200 मीटर आगे एक गड्ढे में मिली..!! इससे यह जाहिर होता है कि पुलिस प्रशासन एवं सिंघानिया होटल के मालिक आपस में मिलकर के इस घटना का अंजाम दिया गया है,!! अभी तक जिला प्रशासन कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है..!!
मैं जिला प्रशासन से अपील करूंगा कि ये शाजीशन हत्या है जल्द से जल्द उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें..!!