उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीह बलिया:---थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा छिनैती करने वाले 05 नफर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से छिनैती का 01 अदर मोबाइल व 01 अदद टैबलेट व 05 अदद अन्य मोबाइल, छिनैती के 12,200/- रुपये एवं 01 अदद मोटर साइकिल बरामद।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बांसडीह के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बांसडीह के नेतृत्व में थाना बांसडीह पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 01.08.2025 को उ0नि0 कमलेश कुमार पाठक मय हमराहियान द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 166/2025 धारा 304(2) बीएनएस से सम्बन्धित छिनैती करने वाले अज्ञात अभियुक्तों की तलाश व देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबीर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित 05 नफर वांछित *अभियुक्तगण 1. रविशंकर चौहान उर्फ रवि चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान निवासी कुसौरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष, 2. विशाल पासवान पुत्र कौशल पासवान निवासी बघाव थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष, 3. नीरज कुमार भारती उर्फ गोलू पुत्र सत्यदेव राम निवासी कुसौरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष, 4. सूरज पासवान उर्फ शत्रुधन पुत्र तारकेश्वर पासवान निवासी बघाव थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष, 5. आकाश पासवान पुत्र मेवालाल पासवान निवासी कुसौरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र 19* वर्ष को छोटकी सेरिया नहर के पास मौजूद है पुनः छिनैती करने के लिए राहगीरों का इन्तेजार कर रहे है । सूचना के आधार पर अभियुक्तगण को छोटकी सेरिया नहर के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से छिनैती का 01 अदद मोबाइल व 01 अदद टैबलेट व 12,200/- रूपये नकद व छिनैती की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद किया गया । जामातलाशी से 05 अदद अन्य मोबाइल फोन बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 324(4), 317(2), 3(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
166/2025 धारा 304(2)/ 324(4)/317(2)/3(5) बीएनएस थाना बांसडीह बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. रविशंकर चौहान उर्फ रवि चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान निवासी कुसौरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष
2. विशाल पासवान पुत्र कौशल पासवान निवासी बघाव थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष
3. नीरज कुमार भारती उर्फ गोलू पुत्र सत्यदेव राम निवासी कुसौरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष
4. सूरज पासवान उर्फ शत्रुधन पुत्र तारकेश्वर पासवान निवासी बघाव थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष
5. आकाश पासवान पुत्र मेवालाल पासवान निवासी कुसौरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष
बरामदगी-
1. छिनैती से सम्बन्धित 01 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद क्षतिग्रस्त टैबलेट
2. छिनैती से सम्बन्धित 12,200/- रूपये नकद
3. घटना में प्रयुक्त 01 अदद मो0सा0 रजि0 नंबर UP60BF1179
4. जामातलाशी से 05 अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री कमलेश कुमार पाठक,हे0का0 रितेश सिंह,हे0का0 हरिश्चन्द्र,का0 उमाशंकर,का0 चालक मुकेश यादव थाना बांसडीह बलिया ।