उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
सहतवार बलिया:-- जनपद बलिया के थाना सहतवार में सुबह समय 09.00 बजे थाना सहतवार ग्राम अतडरिया के चौकीदार द्वारा थाना पर सूचना दिया कि गांव के बाहर तालाब के किनारे जलकुम्भी में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, प्राप्त सूचना पर थाना सहतवार पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को जलकुम्भी से बाहर निकाला गया, शव का परीक्षण किया गया व शव की शिनाख्त अनिल चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम अतडरिया थाना सहतवार जनपद बलिया के रूप में हुई, परिजन से वार्ता करने पर पता चला की मृतक का विवाद उसकी पत्नी से काफी समय से चल रहा था । विवाद के कारण 27 जुलाई को पत्नी दो बच्चो को छोड़कर कही चली गयी थी जो 02 दिवस पूर्व ही गांव वापस आयी थी, मृतक अपनी पत्नी को लेकर उसी दिन मायके छोड़ दिया था। मृतक काफी समय से पत्नी के साथ चल रहे विवाद के कारण परेशान था। शव का परीक्षण फॉरेसिंक टीम के द्वारा भी किया गया है, शव के गले पर चोट के निशान है, परिजनो की सूचना पर पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी है व शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बलिया भेजा गया है । मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुयी है, परिजनो से तहरीर प्राप्त कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) बलिया श्री अनिल कुमार झा की वीडियो बाइट।