Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:पुलिस कमिश्नरेट में साइबर अपराधों पर सख्ती : विशेष अभियान चलाकर जनता को किया जाएगा जागरूक


    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 
     वाराणसी :--- साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन को जागरूक करने हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने आज साइबर सेल व साइबर थाना की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान साइबर सुरक्षा को लेकर अनेक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

    पुलिस आयुक्त ने कहा कि "जनता की साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी पुलिस विशेष अभियान चलाएगी", जिसमें सॉफ्ट टारगेट जैसे बुजुर्ग, किसान, पेंशनर, प्रोफेसर, डॉक्टर व ग्रामीणों को विशेष रूप से शामिल कर जागरूक किया जाएगा। इस जागरूकता अभियान में ऑडियो-विजुअल माध्यम का सहारा लिया जाएगा ताकि साइबर ठगी के नए तरीकों से लोग सचेत रहें।

    वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में साइबर अपराधों पर सख्ती : विशेष अभियान चलाकर जनता को किया जाएगा जागरूक

    बैठक में निम्न निर्देश दिए गए:

    हर गुरुवार को थाना स्तर पर, स्कूलों, गाँवों, सार्वजनिक स्थलों व सामाजिक संस्थानों में साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।

    प्रत्येक थाने की साइबर हेल्प डेस्क द्वारा सप्ताह में कम-से-कम एक बार गोष्ठी की जाएगी, जिससे नागरिकों को साइबर अपराध की रिपोर्टिंग प्रक्रिया समझाई जा सके।

    बैंक से बड़ी राशि निकालने वाले लोगों से एक साइबर सतर्कता फार्म भरवाया जाएगा, जिससे उन्हें संभावित साइबर धोखाधड़ी के प्रति सजग किया जा सके।

    साइबर अपराध की एफआईआर दर्ज कराने के लिए अब न्यूनतम रकम की कोई सीमा नहीं रहेगी, थाना प्रभारी अपने विवेक से मुकदमा दर्ज कर सकेंगे।



    कॉल सेंटर आधारित साइबर अपराधों की गहराई से जांच कर संगठित गिरोह की पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    साइबर अपराध में प्रयुक्त सिम कार्ड्स के “पॉइंट ऑफ परचेज” की जानकारी एकत्र कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    35 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को जनचौपाल लगाकर साइबर सुरक्षा का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    इसके अलावा, वाराणसी से चयनित दो साइबर कमांडोज़ को लखनऊ में विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा, जो आगे चलकर साइबर अपराधों के खिलाफ अभियानों में सहायता करेंगे।

    इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) विदुष सक्सेना सहित साइबर सेल के अधिकारी उपस्थित रहे।


    वाराणसी कमिश्नरेट की यह पहल आने वाले समय में साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और नागरिकों को सतर्क करने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

    Bottom Post Ad

    Trending News